सीजीपीईटी व सीजीपीपीटी की अनिवार्यता हुई समाप्त :सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग (यूटीडी) में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश जारी, डिप्लोमा, बीटेक आनर्स व एमटेक मे प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड में प्रवेश 22 नवम्बर से प्रारंभ

0

सीजीपीईटी व सीजीपीपीटी की अनिवार्यता हुई समाप्त :सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग (यूटीडी) में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश जारी, डिप्लोमा, बीटेक आनर्स व एमटेक मे प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड में प्रवेश 22 नवम्बर से प्रारंभ

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 नवम्बर 2021

संचालनालय तकनीकी शिक्षा ने प्रदेश के डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और एमटेक कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्पॉट काउंसलिंग के लिए प्रथम चरण 22 से 23 नवंबर तक तथा द्वितीय चरण 26 से 27 नवम्बर तक की तिथि जारी कर दी है I सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग (यूटीडी) भिलाई ने सत्र 2021-22 से छत्तीसगढ़ प्रदेश और मध्य भारत का प्रथम बीटेक आनर्स प्रोग्राम क्रमशः आर्टिफिशल इंटेलिजंस व डाटा साइंस इंजीनियरिंग तथा प्रदेश का प्रथम और एकमात्र त्रिवर्षीय रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रम “इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग” की शुरुआत कर रही है साथ ही साथ माइनिंग मे डिप्लोमा इंजीनियरिंग की शुरुवात भी इस वर्ष से हो रही है I इसके अतिरिक्त 6 विषयों क्रमशः स्ट्रक्चरल, बायोमेडिकल, एनर्जी एंड इनवायरमेंट, वीएलएसआई, एम प्लान तथा वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग मे एम टेक पाठ्यक्रम संचालित है l
इंजीनियरिंग और डिप्लोमा मे प्रवेश के लिए अब सीजीपीईटी व सीजीपीपीटी की बाध्यता समाप्त कर दी गई है, इंजीनियरिंग मे कक्षा बारहवीं के परिणाम के आधार पर तथा डिप्लोमा मे कक्षा दसवी के परिणाम के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं तथा एम टेक में प्रवेश के लिए गेट स्कोरकार्ड की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है, स्नातक के परिणाम के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है l अभ्यर्थियों को संचालनालय तकनीकी शिक्षा (डीटीई) के वेबसाइट मे जाकर अपना पंजीयन कराकर, डीवीसी (दस्तावेज परीक्षण) कराना होगा l

सीएसवीटयू ने प्रथम वर्ष से ही प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों के लिए हास्टल और बस सुविधा की व्यवस्था की है , साथ ही शासन के नियमानुसार केटेगरी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है l

सीएसवीटयू का डिप्लोमा, बीटेक व एमटेक पाठ्यक्रम पूर्णतः रोजगारोन्मुखी
कुलपति प्रोफेसर डॉ मुकेश वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित हो रहे डिप्लोमा और बीटेक आनर्स प्रोग्राम पूर्णतः रोजगारोन्मुखी है l इस प्रोग्राम में पाठ्यक्रम का निर्माण समसामयिक औद्योगिक परिवेशों, तकनीकों और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है l विश्विद्यालय पाठ्यक्रम से संबंधित शिक्षा के लिए देश के प्रमुख आईआईटी औरआईआईआईटी जैसे संस्थानों से ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए योजना बनाई है, जो छात्रों के बेहतर भविष्य गढने मे सहायक सिद्ध होगा l
प्लेसमेंट सेल की होगी अहम भूमिका
विश्विद्यालय ने यूटीडी के छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) का गठन किया है, जिसमें देश के बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ अनुबंध हुआ है, जिसके माध्यम से रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध कराना विश्विद्यालय की प्राथमिकता रहेगी l

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *