धन धन श्री गुरुनानक देव से 552 वां प्रकाश पूरब बडे ही उत्साह श्रद्धा भाव के साथ समाज के लोगों द्वारा मनाया गया नगर कीर्तन के साथ
धन धन श्री गुरुनानक देव से 552 वां प्रकाश पूरब बडे ही उत्साह श्रद्धा भाव के साथ समाज के लोगों द्वारा मनाया गया नगर कीर्तन के साथ
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 नवम्बर 2021
बिलासपुर । धन धन श्री गुरुनानक देव से 552वां प्रकाश पूरब बडे ही उत्साह श्रद्धा भाव। के साथ समाज के लोगों द्वारा मनाया गया। प्रकाश पूरब उपलक्ष्य में पिछले कुछ दिनों से पूरे समाज के लोग इनकी तैयारियों करने मे जोर-शोर से लगे हुए थे। पिछले 10 दिनो से लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था । जिसमे प्रभात फेरी, गतका, बैड, कीर्तन दरबार, सभी का आयोजन किया गया सिंधी समाज बिलासपुर द्वारा प्रकाश पर्व उत्सव दिवस पर प्रभातफेरी निकालकर उत्साह से मनाया गया। जिसमे को गुरु ग्रंथ साहब को अगुवाई में साथ संगत द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया । जिसमे की विशेष रूप से बिलासपुर दयालबद सूखमनी गतका टीम के बच्चो द्वारा गतका प्रदर्शन किया गया। अपने भव्य प्रदर्शन जोरदार करतब द्वारा सभा का मनमोह कर आश्चर्य चकित कर दिया। कभी तलवार कभी डाग, कभी चक्कर , आग से भी बड़े बड़े प्रदर्शन बच्चों ने दिखाया । जिससे इस नगर कीर्तन मे और भी आकर्षक नजर आया। जगह जगह रुक कर लोगो ने नगरातन का स्वागत किया व से आयी गतका टीम को बच्चों के प्रदर्शन की सराहना भी की। नगर कीर्तन मे समाज सभी सदस्य, महिलाए वं बच्चो ने अपनी हाजरी लगाई । नगर कीर्तन का समापन गुरुद्वारा साहेब तक पहुंच कर किया ।उक्क्त जानकारी अध्यक्ष दलजीत कौर सलूना मुखमनी गलका टीम बिलासपुर ने दी