बैजनाथ चंद्राकरअध्यक्ष अपैक्स बैंक ने खरसिया एवं पुसौर के शाखा प्रबंधकों, जिले के नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षकों के साथ लिए बैठक
बैजनाथ चंद्राकरअध्यक्ष अपैक्स बैंक ने खरसिया एवं पुसौर के शाखा प्रबंधकों , जिले के नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षकों के साथ लिए बैठक
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 नवंबर 2021
रायगढ़ । 13नवंबर को रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहे।खरसिया एवं पुसौर में शाखा प्रबंधको, जिले के नोडल अधिकारियों तथा परिवेछको की बैठक लिए। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आगामी धान खरीदी की समुचित व्यवस्था, बारदाना की व्यवस्था, धान के भंडारण व सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा किसानों के धान की राशि का आन लाईन भुगतान की तकनीकि तैयारी अभी से करने का निर्देश दिया गया। किसान पंजीयन समय पर पूर्ण कर लिया जाए। अन्य राज्य के सीमा पार से छत्तीसगढ़ में धान नही आये इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में शासन की महत्वाकांशी योजना राजीव गांघी न्याय योजना व गोधन न्याय योजना की क्रियान्वयन की समीक्षा किया गया।