अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं लायंस क्लब बिलासपुर का अभिनव प्रयास निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में 71 लोगों को वितरण : 15 कृत्रिम पैर 10 ट्राईसाईकिल हेतु हुये नये पंजीकृत

0

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं लायंस क्लब बिलासपुर का अभिनव प्रयास निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में 71 लोगों को वितरण : 15 कृत्रिम पैर 10 ट्राईसाईकिल हेतु हुए नये पंजीकृत

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 नवंबर 2021

बिलासपुर । लायन्स क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् द्वारा “निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण वितरण शिविर” गीता देवी रामचन्द्र अग्रवाल दिव्यांग अस्पताल अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड, कोनी बायपास, मोपका, जिला बिलासपुर (छ.ग.) निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण वितरण शिविर में 71 लोगों को वितरण : 15 कृतिम पैर व 10 ट्राईसाईकिल हेतु पुनःनये पंजीकृत में किया गया।

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् बिलासपुर के डॉ विनय पाठक गोविंद राम मिरी ,मीना अग्रवाल उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह महान पुनीत कार्य अनुकरणीय एवं सराहनीय कार्य के लिए अपनी अशेष शुभकामनाएं दिए । अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा आयोजित शिविर संबंधी कृत्रिम पैर आर्टिफिशियल लिंब कृत्रिम पैर आर्टिफिशियल लिंब के नीचे का हिस्सा
निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपीत 71 विकलांग भाइयों बहनों को मेरी सहानुभूति शुभकामनाएं संगठन इस तरह आगे भी यथाशीघ्र हाथ पैर बनवा कर जरूरतमंद लोगों को देंगे रहेंगे ऐसा हमारा विश्वास के साथ मानना है ।

पूर्व में नाप लिए गये पैरों का वितरण विकलांग बंधुओं को आज 13 नवम्बर 2021,किया गया ।
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद केंद्रीय कार्यालय बिलासपुर के सदस्य मदन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में पंजीकृत लोगो को आज 13 नवंबर 2021 दिन शनिवार को कृत्रिम पैर का प्रत्यारोपण एवं वितरण किया गया । उन्होंने बताया कि यह आयोजन लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा संयुक्त रूप
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया शिविर के दौरान आगामी निशुल्क शिविर में कृत्रिम हाथ प्रोस्टेथिक हेड तथा पैरों की विकलांगता जैसे पोलियो ग्रस्त पैर टेढे मेढ़े पैर आदि की विकृति दूर करने हेतु शल्य शिविर के लिए भी पंजीकृत किये सैकड़ों लोगों को लाभान्वित होगा.
कार्यक्रम में लायन सुधा मारदा , लायन वीणा अग्रवाल , डॉ शकुंतला जितपूरे , डॉ विनय कुमार पाठक (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद) , अमित अग्रवाल, डॉ सुरेश माहेश्वरी, डॉ रुपिन खंडूजा, मुकेश अग्रवाल, आर के सोनी, मदन मोहन अग्रवाल (राष्ट्रीय महामंत्री)- , राजेंद्र अग्रवाल राजू (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष)- , श्रीमती विद्या केडिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष )- , डॉ राधेश्याम अग्रवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)-
लायन कृष्ण मितल कोषाध्यक्ष ,
लायन नीतू अग्रवाल सचिव ,
लायन ट्विकल अडवानीअध्यक्ष सहित अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं लायंस क्लब बिलासपुर के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *