ट्रैफिक पुलिस व निगम प्रशासन की आतंकी व्यवस्था से जनता त्रस्त : बाजार में कहां खड़ा करें आमजनता अपनी गाड़ी- कही नहीं चिन्हाकन

0

ट्रैफिक पुलिस व निगम प्रशासन की आतंकी व्यवस्था से जनता त्रस्त : बाजार में कहां खड़ा करें आमजनता अपनी गाड़ी – कही नही चिन्हाकन

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 नवम्बर 2021

बिलासपुर ।आज शाम 7 बजे बृहस्पति बाजार के सड़क में गाड़ी पार्किंग जगह पर अफरा-तफरी मची रही । लोग अपनी गाड़ी ढूंढते रहे ट्रैफिक पुलिस वाले गाड़ी को ट्रक से ट्रैफिक थाना में जमा करते रहे । बिना सूचना के बिना पार्किंग मार्किंग के लोग सड़क पर गाड़ी खड़ा करते हैं। यह लोगों की मजबूरी भी है अखिर गाड़ी खड़ा करे तो करे कहां या फिरअब यूं समझ लीजिए अगर आप बृहस्पति बाजार आ रहे हैं, तो कृपया पैदल ही आएं अन्यथा आपकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस थाने के हवाले कर देगी। पार्किंग की समस्या पूरे शहर में सभी बाजारों के आसपास बनी हुई है । वही ट्रैफिक पुलिस के ये कारनामे से आम जनता त्रस्त है निगम प्रशासन मौन बैठी हुई है । जिसके चलते वृहस्पति बाजार के आसपास ट्रैफिक पुलिस द्वारा सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल को बाजार के बाहर सड़क किनारे लगी पार्किंग से उठाकर ट्रैफिक थाना ले गए ।

सब्जी भाजी खरीदने आये महिला पुरुष पार्किंग स्थल में अपनी वहां न देखकर बेहद परेशान रहे । कुछ इधर-उधर भागते भी दिखे कुछ ट्रैफिक पुलिस से मिन्नतें करते भी दिखे सोचने वाली बात यह है कि निगम प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस को बृहस्पति बाजार में सब्जी भाजी खरीदने आने वालों के लिए माकूल पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए । जो अब तक नहीं है हमने ट्रैफिक पुलिस विभाग से बात की उन्होंने कहा कि वह नगर निगम को इस पर कई बार कह चुके हैं । निश्चित दायरे तक मार्किंग करें और नगरवासी अपनी वाहन दायरे के भीतर रखें । लेकिन बृहस्पतिवार के दोनों तरफ ऐसा किस तरह का मार्किंग चिन्ह नहीं है ।लोग अपनी गाड़ी खड़ा करते जाते हैं और सड़क तक गाड़ियां जाम होने लफ़्ती है । वही फल दुकान वाले अपनी फल के ठेले रोड तक लगाकर सड़क की चौड़ाई को महज 10 से 15 फिट कर देते हैं । जिससे शाम को बृहस्पति बाजार चौक मिशन स्कूल साइड जाम की स्थिति बनी रहती है । वही चार चक्के वाहन वाले शिवाजी प्रतिमा के सामने अपनी गाड़ी खड़ा कर बाजार में खरीदारी करने चले जाते हैं । इस पर स्थाई बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए निगम प्रशासन मौन शाधी हुई है । वहीआम जनता हलकान है । अखिर इस समस्या का समाधान कौन करेगा जो समझ से परे,,,।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *