कांग्रेस का पामगढ़ विधानसभा स्तरीय दीपावली मिलन समारोह संपन्न

0

कांग्रेस का पामगढ़ विधानसभा स्तरीय दीपावली मिलन समारोह संपन्न

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 नवंबर 2021

पामगढ़— कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी एवं श्री राघवेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा रामकुमार पटेल अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड छग शासन कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत से शुरू हुआ कार्यक्रम का संचालन श्री नवल सिंह ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुन तिवारी ने कहा कि पामगढ़ विधानसभा की बूथ सेक्टर जोन गठन का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है यहां के कार्यकर्ता बहुत ही सक्रिय, मेहनती और ईमानदार है, ब्लॉक की बूथ कमेटी के पुनर्गठन के कार्य की चर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में हो रही हैं श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार में बेतहाशा बढ़ रहे महंगाई के विरोध में 14 नवंबर से 29 नवंबर तक जागरण पदयात्रा के रूपरेखा के संबंध विस्तार से बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को इस पदयात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना को कहा साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा सदस्यता अभियान में भी तेजी लाने को कहा और पामगढ़ ब्लाक में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलानी है धान खरीदी केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा निगरानी समिति का गठन किया जा रहा है|

शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि विधानसभा पामगढ़ में बूथ की मजबूती के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सदस्यता अभियान के तहत उत्साही और नए कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के रीति नीति के साथ जोड़ते हुए कार्य करना है तथा महंगाई के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा में में बढ़चढ़ हिस्सा लेने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया। जिलाध्यक्ष,राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा निर्देशित बूथ कमेटी पुनर्गठन कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना है एवं सभी कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 के लिए एकजुट होकर विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना है तथा छग सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे ऐसा हम सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करना है। छाया सांसद रवि भारद्वाज ने कहा कि हमें मिशन 2023 के लिए अभी से एकजुट होकर कार्य करना है कांग्रेस का प्रत्याशी कोई भी हो हमें पंजा छाप के निशान पर वोट कराना है और पामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की विधायक जीता कर देना है।कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हम अपने अपने बूथ को जिता कर दें तो विधानसभा हम जीत जाएंगे

जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बूथ कमेटी के पुनर्गठन की चर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेसी कमेटी में हो रही हैं इसका मतलब यहाँ के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत है।उन्होंने कहाँ कि अपने ब्लॉक अध्यक्ष के कार्यकाल में मासिक बैठक का आयोजन किया करते थे जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बने रहता था वैसे ही अभी प्रत्येक माह मासिक बैठक की आवश्यकता है उन्होंने दिनांक 5. 11 .2016 के उस दिन को भी याद किया जब माननीय भूपेश बघेल जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे और हमें सौभाग्य मिला था कि पामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम को संबोधन प्रह्लाद देवांगन माधुरी आदित्य, जल सिंह यादव ,अंजनी तिवारी ने संबोधित किया इस कार्यक्रम में गोरेलाल बर्मन,शत्रुघ्न दास महंत संदीपयादव ,मनोज तिवारी,मनोज खरे,राजेंद्र गुप्ता, राइस किंग खूटे ,ललित नायक सुरेशतिवारी,राजेन्द्र यादव, घासी राम चौहान शकुंतला यादव दिनेश थवाईत,नरेंद्र तिवारी किरण भारती अनन्त ,ह्रदय अनन्त, सनी यादव ,नीरज खूटे किशोर सिंह लहूरमन साहू अजय वर्मा ,कोमल ब्रह्मभट्ट,देव खोटेल,वीरेंद्र तिवारी फिरंगीसाहू ,संजय गंधर्व राधेश्याम नोर्गे ,रामायण पटेल योगेश्वर सिंह लखू कश्यप फीरत पटेल घनश्याम साहू,जय कुमार साहू केशव कुमार साहू पुष्पेंद्र राय श्यामलाल गोंड ,राजेश सोनी प्रकाश चंदेल लोमाश गुप्ता राकेश रात्रे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *