छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ मर्यादित रायपुर पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन : सरकार है मौन

0
Screenshot_20211110-220238

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ मर्यादित रायपुर पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन : सरकार है मौन

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 नवंबर 2021

रायपुर । छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ मर्यादित रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 के पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर बुढा तालाब मे धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन जारी है l समिति कर्मचारियों के द्वारा आंदोलन शांति पूर्वक धरना स्थल पर बेठे है l प्रारम्भ दिनाँक 08 नवंबर2021 से ही अनेक राजनीतिक पार्टी स्वत :आकर आंदोलन मे समर्थन दे रहे है lछत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ सिर्फ अपने एवं सहकारी संस्था की अस्तित्व को बचाने संघर्ष कर रहे है l किसी भी राजनीति पार्टी या संगठन से कोई संबंद्ध नहीं है l

हम अधिकार हक मांग रहे है सहकारी संस्था से लाखो किसान मजदूरों का संबंद्ध है यह संघर्ष उन्हीं किसान मजदूर कर्मचारियों को समर्पित है l

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *