भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ पहली बार एफआईआर : ब्लास्ट की चपेट में आने से 6 मजदूर झुलसे , जांच में पता चला- लापरवाही के चलते हुआ हादसा
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ पहली बार एफआईआर : ब्लास्ट की चपेट में आने से 6 मजदूर झुलसे , जांच में पता चला-लापरवाही के चलते हुआ हादसा
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 नवम्बर 2021
भिलाई स्टील प्लांट में विस्फोट: स्लैग में गर्म पानी डालते समय 6 मजदूर झुलसे, 5 अस्पताल में भर्ती, क्रेन ऑपरेटर गंभीर
भिलाई । घायल विजय कुमार दोलाई की शिकायत पर भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन, साइड इंचार्ज, ठेकेदार यादव ब्रदर्स, सुपरवाइजर, सेफ्टी इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में बीएसपी प्रबंधन के अलावा 4 अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर 6 मजदूरों के झुलसने के मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में ये पता चला है कि हादसा लापरवाही के चलते हुआ था। सुरक्षा के जरूरी इंतजाम भी नहीं किए गए थे। इसके चलते भिलाई भट्टी पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऐसा पहली बार है जब प्रबंधन के खिलाफ सुरक्षा के पर्याप्त साधन की कमी और लापरवाही करने के चलते केस दर्ज किया
गया है। इस हादसे में घायल विजय कुमार दोलाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन, बीएसपी के साइड इंचार्ज, ठेकेदार यादव ब्रदर्स, ठेकेदार के सुपरवाइजर, सेफ्टी इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ऐसे हुआ था हादसा
दरअसल, सोमवार रात को प्लांट की एमआरडी यूनिट-2 में अचानक ब्लास्ट हुआ था। इसकी चपेट में आने से 6 मजदूर घायल हुए थे। इनमें दो मजदूर BSP और 4 यादव इंटरप्राइजेस के ठेका मजदूर थे। उसी दौरान यह पता चला था कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुआ है। मजदूरों को बिना सुरक्षा कास्टयूम के गर्म स्लैग में पानी डालने के लिए भेज दिया गया था। जैसे ही मजदूरों ने स्लैग में पानी डाला उसमें विस्फोट हो गया था।
बताया गया था कि सोमवार रात करीब 8.30 बजे एमआरडी यूनिट-2 में प्रोडक्शन का काम चल रहा था। इस दौरान वहां बड़ी मात्रा गर्म स्लैग (राखड़ ) निकली थी। इस स्लैग को ठंडा कर बैठाने के लिए कुछ मजदूरों को लगाया था। यह
जानते हुए भी कि स्लैग में पानी डालने से उसमें ब्लास्ट होता है मजदूरों को बिना सेफ्टी कास्टयूम भेज दिया गया। उस दौरान ऑपरेटर ने जब कंटेनर को पलटा। नीचे पानी जमा था, जिसमें स्लैग के गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ और गर्म छींटों ने आसपास काम कर रहे 6 मजदूरों को चपेट में ले लिया।
मंगलवार को भी हादसा हुआ
मंगलवार को भी भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हुआ था। ब्लास्ट फर्नेस – 02 में शटडाउन है। उसे डिस्मेंटल करने का काम किया जा रहा है। उसी दौरान वहां एस. एस सी. एल कंपनी का ठेका मजदूर सुखविंदर सिंह कटिंग का काम कर रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह सीधे नीचे गिर गया था। पता चला कि मजदूर करीब 20 मीटर ऊंचाई से नीचे गिरा था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
About The Author



Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.