छत्तीसगढ़ प्रान्तिय अग्रवाल संगठन का महाअधिवेशन अग्र अलंकरण 2021 में पुरस्कृत होंगे 18 अग्रजन : अग्रवाल संगठन, महिला तथा युवा संगठन का अधिवेशन भिलाई में 13 एवं 14 नवम्बर को

0

छत्तीसगढ़ प्रान्तिय अग्रवाल संगठन का महाअधिवेशन अग्र अलंकरण 2021 में पुरस्कृत होंगे 18 अग्रजन : अग्रवाल संगठन, महिला तथा युवा संगठन का अधिवेशन भिलाई में 13 एवं 14 नवम्बर को

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 नवंबर 2021

बिलासपुर । अग्रवाल समाज को धमकते सितारों पर गर्व है प्रान्तिय अग्रवाल संगठन महिला तथा युवा संगठन का अधिवेशन भिलाई में 13 एवं 14 नवम्बर को होगा । जिसमें छग प्रदेश के समस्त स्थानों से अग्र सभा के अध्यक्ष सचिव तथा अन्य पदाधिकारीगढ़ की उपस्थिति तथा सक्रियता में सपन्न होगा । विशेष रूप 14 नवम्बर 2021 को न्यु खुर्सीपारा भिलाई में विभिन्न अठारह क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों को अग्र अलंकरण पुरस्कार दिए जाएंगे । पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे छ.ग. शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करने दिल्ली से आ रहे हैं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल विशिष्ट अतिथियों में सियाराम अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल संसदीय सचिव विकास उपाध्याय उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था केछग

प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल चेयरमैन अशोक अग्रवाल प्रान्तिय कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राजू अग्रवाल अशोक मोदी एवं प्रान्तिय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि अग्र अलंकरण टीम की संयोजिका डा. अनीता मोहन लाल अग्रवाल सह संयोजक द्वय पंकज अग्रवाल एवं डॉ निर्मल अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले कई महिनो से चयन करने की प्रक्रिया जारी थी । इनके द्वारा प्राप्त अठारह क्षेत्रों के लिए लगभग 170 आवेदनों में से अठारह विजेताओं का चयन कर चयनित विजेताओं की सूची आज जारी की जा रही है. । पुरस्कार एवं विजेताओं के नाम निमानुसार है प्रत्येक को 11000 रू नगद प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किये जाएंगे। 1अग्रदीप पुरस्कार – गोल्ड मेलिस्ट सुश्री सुरभि गुप्ता कोरबा को
2 अग्र गौरव पुरस्कार- IFS चयनित होने पर अभिषेक अग्रवाल रायपुर को
3 अग्र भूषण पुरस्कार- 421 वैवाहिक संबंध तय कराए जाने पर सत्यनारायण लिखमानिया अकलतरा को
4 अग्र श्रेष्ठ पुरस्कार- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सुश्री प्रतिक्षा अग्रवाल दुर्ग को
5 अग्रदानी पुरस्कार- संतोष अग्रवाल खुर्सीपार को अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में हाल का निर्माण और माता पिता की स्मृति में एक गौशाला का निर्माण करने पर दिया जाना तय किया गया है।
6 अग्रउदय पुरस्कार- शरद शिधानिया भिलाई को दिया जाना तय हुआ है।
7 अग्रज्योति पुरस्कार – महेन्द्र अग्रवाल सारंगढ़ को

8 अग्रविभुति पुरस्कार – दुर्गाप्रसाद अग्रवाल नागपुर को विदित हो कि इस पुरस्कार के लिए आवेदन अखिल भारतीय स्तर पर आमंत्रित किए गए थे। (9) अग्र शिरोमणि पुरस्कार – रतन लाल अग्रवाल भिलाई को

(10) अग्रश्री पुरस्कार – सुश्री अंकिता अग्रवाल रायपुर को (11) अग्र धनवंतरी पुरस्कार- डॉ. अनिमेष चौधरी कोविड हेठ बालकों हॉस्पिटल रायपुर . (12) अग्रपुंज पुरस्कार – शिखर अग्रवाल बिलासपुर (13) अग्रमित्र पुरस्कार – बालगोविंद अग्रवाल बिलासपुर (14) अग्रप्रखर पुरस्कार – अखिल गोयनका रायपुर। (15) अग्र उद्यमी पुरस्कार – मेमर्स रियल पावर एंड इत्यात लिमिटेड रायपुर। (16) अग्र विषरद पुरस्कार – सुश्री सृष्टी गर्ग बिलासपुर

(17) अग्र वीर पुरस्कार – (कोरोना वारियर्स के रूप में अंकित अग्रवाल खरसिया को जिन्होंने कोविड प्रथम एवं द्वितिय के दौरान लगभग 1200 से लोगों को प्लाज्मा दिलाने के लिए अपनी टीम के साथ लीड रोल निभाया है। (18) अग्र रत्न पुरस्कार- जयसिंह अग्रवाल कोरबा को

टीम अग्र अलंकरण ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की कार्यक्रम में आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है तैयारियां जोरों से चालू है इसमें पुरे प्रदेश के हजारों अग्रबंधु सम्मिलित होंगे । जिनके आवास भोजन की व्यवस्था आतिथ्य संस्था अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार है। अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए संस्था के अध्यक्ष एवं संयोजक संतोष अग्रवाल, सह संयोजक रतन लाल अग्रवाल विकास सिपल संतोष अग्रवाल चरोदा नेतृत्व में जोर शोर से सारी व्यवस्था को पूरा करने के में भिलाई एवं दुर्ग एवं राजू सुल्तानिया नित्यानंद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल रज्जू. उमेश मुरारका राजेश अग्रवाल (मशीनरी) आर के अग्रवाल (इन्जिनियर) हीरा लाल बनवारी लाल अग्रवाल बिलासपुर के अग्रबंधु जुटे हुए है। उक्क्त जानकारी
राजेन्द्र राजू अग्रवाल
प्रदेश कार्यकारी अध्य छ.ग. प्रान्तिय अग्रवाल संगठन ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *