छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय परिवार ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

0
IMG-20211109-WA0049

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय परिवार ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 नवम्बर 2021

भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में 9 नवंबर 2021 को दीपावली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी ,कर्मचारी, सलाहकार एवम विश्विद्यालय शिक्षण विभाग के प्राध्यापकों एवम विद्यार्थियो ने शिरकत की | इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय डॉ एम के वर्मा, कुल सचिव डॉ के के वर्मा और नव मनोनीत उप कुलपति श्री स्माइल उपस्थित थे | माननीय कुलपति ने सभी सदस्यों सलाहकारों अधिकारियों प्राध्यापकों एवम विद्यार्थियो को दीपावली बधाई संदेश के साथ साथ विश्वविद्यालय के प्रति उनकी एक निष्ठ सेवा पर बधाई दी और इस प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया | नव मनोनीत उप कुल सचिव का स्वागत करते हुए प्रशासनिक क्रिया कलाप से विश्व विद्यालय के सदस्यों को रुबरू करवाने की इच्छा भी प्रकट की |

अपना परिचय देते हुए उपकुलसचिव ने सभी को दीपावली शुभकामनाये दी और साथ मिलकर काम करने का आश्वासन भी दिया | कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव नें सभी सदस्यों को दीपावली की कोटिशह बधाई दी और माननीय कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने का आश्वसन दिया |
विश्विद्यालय के अधिकारी श्री एम एल देशमुख ने बधाई संदेश के साथ भांति भांति चुटकुलों से सबका मनोरंजन किया औऱ प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था औऱ विश्वास को कविताओ के माध्यम से जागृत किया | सभी ने स्वल्पाहार के रूप मे छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित मिष्ठान ठेठरी खुरमी का जायका लिया |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *