सीएम हाऊस से बजरंगी भाई का जाना, लोग कह रहे हैं – एक विकेट और गिरा..

8
images (19)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 21 नवंबर 2019

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक और ओएसडी को मूल विभाग लौटा दिया गया है। ये ओएसडी अजीत मढरीया हैं, जिन्हें उनके करीबी ʼबजरंगी भाईʼ के नाम से भी जानते हैं। मुख्यमंत्री के सबसे करीबी व्यक्तियों में से वे एक रहे हैं । अजित मढरीया बरसों से विषम परिस्थितियों के बावजूद संघर्ष के दिनों से उनके साथ जुड़े रहे हैं।

ऐसे में, इनका ऐसे अचानक हटाया जाना प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल,चर्चा ये है कि मुख्यमंत्री बघेल के खेमे में कुछ बाहरी लोगों का दखल बढ़ गया है। इस खेमे के लोगों ने अब मुख्यमंत्री के वफादारों को किनारे करना शुरू कर दिया है। उनका मकसद है कि मुख्यमंत्री जमीनी हकीकत नहीं जान सकें। यह तबका चाहता है कि वे जो दिखाई बनावटी तस्वीर दिखाएंगे मुख्यमंत्री उसी को ही सही मानकर चलें। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर यह बदलाव क्यों किया गया।

ज्ञात हो कि 23 साल से भुपेश बघेल के साये की तहर दुख सुख में साथ रहा
मध्यप्रदेश के मत्रिमण्डल में भी भुपेश के निज सचिव बजरंगी ही थे ।

About The Author

8 thoughts on “सीएम हाऊस से बजरंगी भाई का जाना, लोग कह रहे हैं – एक विकेट और गिरा..

  1. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *