छत्तीसगढ़ में पुलिस अधीक्षक पर हाथियों का हमला: जंगली हाथी ने सूंड से मारा, पत्नी जी सहित चार वनकर्मी भी घायल , अपोलो रिफर

0
Screenshot_20211103-225238

छत्तीसगढ़ में पुलिस अधीक्षक पर हाथियों का हमला: जंगली हाथी ने सूंड से मारा, पत्नी जी सहित चार वनकर्मी भी घायल अपोलो रिफर

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 नवंबर 2021

जी पी एम । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा – मरवाही (GPM) जिले के त्रिलोक बंसल पर बुधवार शाम हाथियों ने हमला कर दिया। वह अपनी पत्नी के साथ गांव में घुसे हाथियों को देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान हाथी ने सूंड से हमला कर जमीन पर फेंक दिया। हमले में उनकी पत्नी और 4 वनकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। IPS अफसर और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

हाथियों के लगातार गांव में मूवमेंट की सूचना मिलने पर SP त्रिलोक बंसल बुधवार शाम अपनी पत्नी, DFO संजय त्रिपाठी और अन्य वनकर्मियों के साथ हाथी देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पेंड्रा रेंज के अमारू जंगल में हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में SP बंसल, उनकी पत्नी श्वेता बंसल और वनकर्मी घायल हो गए।• फसल काटने की थी तैयारी, हाथियों ने रौंद डाली: 14 हाथियों का दल गांवों में घुसा, धान को पहुंचाया नुकसान; दहशत में ग्रामीण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है।मरवाही डीएफओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि SP बंसल के ऊपर मादा हथिनी ने हमला किया है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पुलिसकर्मी भी थे, लेकिन हाथी हमले के बाद वह भाग निकले। उनका अभी तक कुछ पता नहीं है। बताया जा रहा है कि SP बंसल हाथियों के काफी नजदीक तक चले गए थे। फिलहाल बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *