वरिष्ठ सामाजिक सदस्य श्यामाचरण बघेल के श्रद्धांजलि सभा में : शामिल हुए बैजनाथ ,अर्जुन, श्याम सहित अनेक वरिष्ठजन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्याम कश्यप से की व्यक्तिगत आत्मीय चर्चा

0
Screenshot_20211103-094954

वरिष्ठ सामाजिक सदस्य श्यामाचरण बघेल के श्रद्धांजलि सभा में : शामिल हुए बैजनाथ ,अर्जुन, श्याम सहित अनेक वरिष्ठजन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्याम कश्यप से की व्यक्तिगत आत्मीय चर्चा

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 नवंबर 2021

बिलासपुर । छ. ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिताश्री श्यामाचरण बघेल के निधन पर हुए दशगात्र कार्यक्रम में बिलासपुर से बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक, वरिष्ट नेता अर्जुन तिवारी, श्याम कश्यप भी अपने इष्टमित्रों सहित। कुरुदडीह पाटन में शामिल हुए । उक्त अवसर पर भूपेश बघेल ने श्याम कश्यप से निजी चर्चा में न केवल बिलासपुर की राजनीतिक स्थिति एवं विकास के बारे में चर्चा की,साथ ही शासन की योजनाओं के बारे में जनता की महत्वपूर्ण राय भी जानने का प्रयास किया।

श्याम कश्यप ने मुख्यमंत्री को लाखों किसानो,नदी किनारे छोटी छोटी बाड़ी में सब्जी-भाजी उगाने वाले गरीब किसानी बड़ी तबके के हितार्थ 4700 -/₹ रुपये की शासकीय सहायता के लाभ की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओ की छत्तीसगढ़ की जनता हेतु अत्यधिक लाभ प्रद बताते हुए बिलासपुर में विकास की तरह अधिक ध्यान देने का निवेदन मुख्यमंत्री से किया।दीपावली के पहले प्रदेश के लाखों किसान परिवार को एक अतिरिक्त धान का बकाया क़िस्त जारी करने पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार ब्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed