उड़ीसा के एनडीआरएफ और एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम द्वारा: बाढ़ से बचाव का संयुक्त रूप से किया गया अभ्यास, प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में नौजवान रहे उपस्थित
उड़ीसा के एनडीआरएफ और एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम द्वारा: बाढ़ से बचाव का संयुक्त रूप से किया गया अभ्यास ,प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में नौजवान रहे उपस्थित
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 अक्टूबर 2021
पेंड्रा। जीपीएम जिला के मानलिया डैम में उड़ीसा के एन डी आर एफ और एस डी आर एफ बिलासपुर की टीम द्वारा। आज बाढ़ बचाओ का संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया।
अशोक वर्मा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बिलासपुर ने एक चर्चा में बताया कि आज हमारे नौजवान विषम परिस्थिति में फंसे लोगों को किस तरह से सकुशल बचाया जा चाहते हैं उस पर एक तरफ से अभ्यास लाइव डेमो कर बताया गया । जिसमे अभ्यास के दौरान बाढ़ में फंसे लोगो को रेस्क्यू कर के किस प्रकार बचाया जाए बोट के माध्यम से गोताखोर के द्वारा डूबे हुए व्यक्ति को कैसी सुरक्षित बाहर निकाला जाय ।
इसी प्रकार वर्तमान स्थिति परिस्थिति अनुसार उपलब्ध संसाधनों से स्वनिर्मित बचाओ सामग्री जैसे कि खाली प्लास्टिक डिब्बे के द्वारा केले के पैड एवम अन्य उपकरणों के माध्यम से बचाओ के तरीकों के ,,बारे में जानकारी दी गई। इस दोरानपेंड्रा की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, एसडीएम पेंड्रा के अतरिक्त अशोक कुमार वर्मा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एवम जिला अग्नि समन अधिकारी बिलासपुर कम्पनी कमांडर दिलेश्वर राठौर एवम एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर मोहंती सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार अपनी टीम के नौजवानों के साथ उपस्थित रहे ।