सीएसवीटयू मे 6 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में

0


सीएसवीटयू मे 6 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अक्टूबर 2021


अखिल भरतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान परिषद नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 दिनों के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत विश्विद्यालय शिक्षण विभाग भिलाई में हुई। इस दौरान कुलपति डॉक्टर एम के वर्मा ने उच्च उच्च शिक्षा में डिजिटल लाइब्रेरी के बढ़ते उपयोग को बताया और कहा की उन्नत तकनीक के आने से अब शिक्षा और शोध कार्य के लिए आवश्यक पुस्तके एवं रिसर्च आर्टिकल ऑनलाइन होने से शोधार्थियों को काफी मदद हुई है। इसलिए इसके डिजिटल विस्तार से पता होना आवश्यक है। इस आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागी अपने शिक्षण के साथ साथ शोध कार्य में भी काफी मदद ले पाएंगे ऐसी आशा भी व्यक्त की और पूरी टीम को होने वाले कार्यक्रम हेतु शुभकामनाये प्रदान की।
विश्व विद्यालय समन्वयक डॉक्टर आर ऐन खरे, प्राचार्य वीईसी अंबिकापुर ने स्वागत भाषण के साथ 6 दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा रखी। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कर्नल बी वेंकट, निर्देशक एफ़ डी सी, ऐआईसीटीई नई दिल्ली ने ऑनलाइन लाइब्रेरी मैनेजमेंट की उपयोगिता बताते हुए आयोजक समूह को शुभकामनाये दी। पीएमसी कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर एसपीएस मथारू, प्राध्यापक एनआईटी रायपुर ने जिंदगी की सकारात्मक सोच के प्रति किताबो की उपयोगिता बताई साथ ही ऑनलाइन लाइब्रेरी के उपयोग और लाभ पे प्रकाश डाला। डॉक्टर आशीष पटेल, समन्वयक विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग सीएसवीटीयू भिलाई के धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए अतिथि महोदय, प्रतिभागी एवं आयोजन समूह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर मनोज वर्मा, सहायक प्राध्यापक, विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के कार्यक्रम सन्देश के साथ हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था जिसका लाइव प्रसारण यू ट्यूब व गूगल मीट पर भी किया गया। इस अवसर पर पीएमसी कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर एसपीएस मथारू, प्राध्यापक एनआईटी रायपुर पीएमसी कमेटी के सदस्य डॉक्टर आरएनपटेल , प्राध्यापक एनआईटी रायपुर, डॉक्टर समीर बाजपाई प्राध्यापक एनआईटी रायपुर, डॉक्टर के के वर्मा, कुलसचिव सीएसवीटीयू भिलाई भी मौजूद थे। इस समारोह में देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों से अनेक प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से भाग लिए ।


देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने किया लाभान्वित :
प्रथम सत्र के प्रमुख वक्ता डॉ नबी हसन लाइब्रेरियन एवं विभाग अध्यक्ष सेंट्रल लाइब्रेरी आईआईटी नई दिल्ली ने इ- लाइब्रेरी और लाइब्रेरियन को डिजिटल माहौल में उन्नयन के अनेक तकनीक बताये तथा विभिन्न इंटरनेट में उपलब्ध विभिन्न वेबसाइट की विस्तार से जानकारी भी दी जिसका उपयोग ऑनलाइन पुस्तक एवं शोध कार्य पढ़ने हेतु किया जा सकता है ।
दूसरे सत्र के वक्ता डॉक्टर सुनील कुमार सतपथी लाइब्रेरियन एवं विभाग अध्यक्ष सेंट्रल लाइब्रेरी एनआई टी रायपुर ने साहित्यिक चोरी (प्लेगरिसम ) के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा प्लेगरिसम चेक करने के विभिन्न साधन, रिव्यु सोर्स जैसे वेब साईंस जैसे साइट की भी जानकारी दी l

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *