अतिक्रमण हटाओ अभियान : वार्ड क्रमांक 68 कोनी परिक्षेत्र में चला बुलडोजर- निस्तार को बाधित करने वाले लोगों पर नगर निगम ने किया कड़ी करवाई

0

अतिक्रमण हटाओ अभियान : वार्ड क्रमांक 68 कोनी परिक्षेत्र में चला बुलडोजर- निस्तार को बाधित करने वाले लोगों पर नगर निगम ने किया कड़ी करवाई

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अक्टूबर 2021

बिलासपुर । नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर के अंतर्गत बड़ी कोनी एवं छोटी कोनी में निस्तार को बाधित करने वाले लोगों पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर रोड रास्ता अवरुद्ध करने वालों के ऊपर नगर निगम प्रशासन ने आज कार्यवाही किया, विदित हो कि वार्ड क्रमांक 68 के अंतर्गत बड़ी कोनी के मदन गुप्ता, गणेश गुप्ता ने सार्वजनिक हैंडपंप के बगल में नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित भूमि जिस पर प्रभारी मंत्री मद से सार्वजनिक उपयोग हेतु मंच चबूतरा सैड बनना है। उस जगह पर अवैध कब्जा कर दिया था, विगत 1 साल से इन्हें नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस दिया जा रहा था . नोटिस देने और सार्वजनिक उपयोग को भूमि पर अतिक्रमण करने से मना करने पर नगर निगम के कर्मचारियों से दूर व्यवहार कर रहे थे उसी तरह दिनेश यादव के द्वारा यादव पारा से मुख्य मार्ग जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दुकान बना दिया गया था और उन दुकानों को बेचने का कार्य किया जा रहा था,. सार्वजनिक हनुमान मंदिर को भी घेरकर दुकान बना दिया गया था जिस पर निगम प्रशासन ने उन्हें लगातार नोटिस दिया नहीं मानने पर रोड रास्ता मार्ग अवरुद्ध करने वाले निस्तार बाधित करने वाले लोगों पर नगर निगम प्रशासन ने कमिश्नर के आदेश से कार्यवाही किया आज के इस नगर निगम की कार्यवाही से अवैध बेजा कब्जा करने वाले लोगों में सनसनी दौड़ गया, नगर निगम के कार्रवाई में नगर निगम अतिक्रमण शाखा के प्रभारी इंजीनियर . प्रमिल शर्मा जोन क्रमांक 8 के इंजीनियर हितेश मक्कड़ संतोष वर्मा सहित अतिक्रमण शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे पुलिस थाना कोनी का टीम भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए उपस्थित था, नगर निगम प्रशासन द्वारा जनहित के लिए किए गए इस कार्य का वार्ड वासियों ने भरपूर प्रशंसा किया है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *