निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में 91 लोगों का हुआ पंजीयन : इस पुनीत कार्य में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात – रमेश एस गर्ग पूर्व मुख्य न्यायाधीश

0

निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में 91 लोगों का हुआ पंजीयन : इस पुनीत कार्य में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात – रमेश एस गर्ग पूर्व मुख्य न्यायाधीश

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अक्टूबर 2021

बिलासपुर । लायन्स क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् द्वारा “निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर” गीता देवी रामचन्द्र अग्रवाल दिव्यांग अस्पताल अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड, कोनी बायपास, मोपका, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में किया गया।

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् बिलासपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस रमेश एस गर्ग (पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट गुवाहाटी) कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत रहें। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पुनीत कार्य अनुकरणीय एवं सराहनीय है इस संगठन से मेरी भावनात्मक जुड़ाव है और इसलिए मैंने इंदौर से केवल केवल विकलांग परिषद के कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करने आया हूं । अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा आयोजित शिविर संबंधी कृत्रिम पैर आर्टिफिशियल लिंब कृत्रिम पैर आर्टिफिशियल लिंब के नीचे का हिस्सा
निशुल्क कृत्रिम पैर हेतु
पंजीकृत सभी विकलांग भाइयों बहनों को मेरी सहानुभूति शुभकामनाएं संगठन उन्हें यथाशीघ्र हाथ पैर बनवा कर देंगे ऐसा मेरा विश्वास के साथ मानना है ।

जांच (परीक्षण) प्रत्यारोपण 17 अक्टूबर 2021, समय प्रातः 11 प्रारंभ हुआ जिसमें कटे हुए पैर के 71 पंजीयन हुए वही हाथ के 7 पंजीयन कर नाप लिया गया साथ ही 13 शल्य क्रिया के लिए पंजीकृत किए गए हैं । नाप लिए गये पैरों का वितरण विकलांग बंधुओं को रविवार 13 नवम्बर 2021,किया जाएगा ।


अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद केंद्रीय कार्यालय बिलासपुर के सदस्य मदन अग्रवाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को पंजीकृत आर्टिफिशियल पैरों का वितरण आगामी 13 नवंबर 2021 दिन शनिवार को सुबह 10:30 बजे से कृत्रिम पैर का प्रत्यारोपण एवं वितरण किया जाएगा । सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा संयुक्त रूप आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया शिविर के दौरान आगामी निशुल्क शिविर मैं अंचल के कृत्रिम हाथ प्रोस्टेथिक हेड तथा पैरों की विकलांगता जैसे पोलियो ग्रस्त पैर टेढे मेढ़े पैर आदि की विकृति दूर करने हेतु शल्य शिविर के लिए भी पंजीकृत किये सैकड़ों लोगों को लाभान्वित होगा.
कार्यक्रम संचालक लायन सुधा मारदा मोबाइल नंबर , लायन वीणा अग्रवाल मोबाइल नंबर , डॉ शकुंतला जितपूरे मोबाइल नंबर , डॉ विनय कुमार पाठक (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद) , मदन मोहन अग्रवाल (राष्ट्रीय महामंत्री)- , राजेंद्र अग्रवाल राजू (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष)- , श्रीमती विद्या केडिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष )- , डॉ राधेश्याम अग्रवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)-
लायन कृष्ण मितल कोषाध्यक्ष ,लायन नीतू अग्रवाल सचिव ,
लायन ट्विकल अडवानीअध्यक्ष सहित मंच के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा । शिविर के दौरान कोविङ-19 के नियमों का
पालन करते हुए मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही शिविर में शामिल हुए ।


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Lok Sabha Election 2024:11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल, 1300 से अधिक प्रत्याशी मैदान में, देखिए लिस्टसात मई यानी मंगलवार को तीसरे चरण का चुनाव होगा। देश के 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। कुल 1331 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश लोकसभा सीटों की संख्या असम 04 बिहार 05 छत्तीसगढ़ 07 दादर नगर हवेली और दमन एवं द्वीप 02 गोवा 02 गुजरात 25 कर्नाटक 14 मध्य प्रदेश 09 महाराष्ट्र 11 उत्तर प्रदेश 10 पश्चिम बंगाल 04 कुल 93 तीसरे चरण में 392 उम्मीदवार करोड़पति तीसरे फेज के 1352 उम्मीदवारों में से 392 यानी 29% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास औसतन 5.66 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इरफान अबूतालिब चांद की संपत्ति सबसे कम केवल 100 रुपए है। वहीं, गुजरात की बारडोली सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी रेखाबेन हरसिंहभाई चौधरी ने अपनी संपत्ति 2000 रुपए घोषित की है।