विकास चंदानी बने असिस्टेंट प्रोफेसर: पीएससी परीक्षा में रहे टॉप 13 वें स्थान पर
विकास चंदानी बने असिस्टेंट प्रोफेसर: पीएससी परीक्षा में रहे टॉप 13 वें स्थान पर
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अक्टूबर 2021
बिलासपुर । शहर के सम्मानीय नागरिक भरत चंदानी व श्रीमती अनिता चंदानी के सुपुत्र विकास चंदानी ने cg psc का परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर की पद पर चयन हुआ है । विदित हो कि
सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 5 हजार प्रतियोगियों में उनका स्थान 13 रैंक रहा है । प्रथम श्रेणी के गजेटेड ऑफिसर की पोस्ट पर सलेक्शन हुआ । उक्त अवसर पर इष्ट मित्र एवं समाज परिवार के सदस्यों द्वारा विकास को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया गया ।
इस उपलब्धि पर गत दिवस रायपुर में भारतीय सिंधु सभा, शंकरनगर पंचायत की ओर से पूज्य शदाणी दरबार के संत शिरोमणि युधिष्ठर लाल जी द्वारा श्रीमती अनिता भरत चंदानी का एक भव्य समारोह में शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया ।