महामहिम राज्यपाल मेडम, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह अवलोकन किये स्वदेशी मेला, अपील किये स्थानीय उत्पाद को दे प्राथमिकता
भुवन वर्मा, बिलासपुर 17 नवंबर 2019
बिलासपुर– राज्यपाल अनुसुईया उईके ने शनिवार को बिलासपुर के स्वदेशी मेले में शामिल हुई, उन्होंने कहा स्वदेशी हमारी शक्ति है, जिससे हम आत्मनिर्भर बनते हैं। हमारा देश सोने की चिड़िया ऐसे ही नहीं बन गया। देश के व्यापारियों ने विदेशों में समृद्ध व्यापार किया। जिससे हमारे देश में समृद्धि आयी।
बिलासपुर में भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा साईंस कॉलेज ग्राउण्ड में 14 नवंबर स्वदेशी व्यापार मेला चल रहा है, जिसमें शनिवार को राज्यपाल अनुसुईया उईके और केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिरकत की।
इस मौके पर राज्यपाल अनुसुईया उईके ने कहा, कि स्वदेशी की अवधारणा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में आया। स्वदेशी के भाव से महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन चलाया था, जिससे इस भावना को बहुआयाम मिला। उन्होंने कहा, कि अपने उत्पाद को हमें महत्व देना होगा। आज की पीढ़ी विदेशी वस्तुओं का उपयोग करना अपनी शान समझती हैं। इस दृष्टिकोण में बदलाव की जरूरत है। स्वदेशी वस्तुओं के ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारा धन देश के बाहर नहीं जायेगा। इसलिये स्वदेशी उत्पाद के उपयोग की आदत डालनी चाहिये। विदेशों में भी स्वदेशी उत्पाद की विशिष्ट पहचान कायम हो, इसके लिये ज्यादा से ज्यादा प्रयास की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय इस्पात मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने अपने उद्बोधन में कहा, कि प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हम आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हमारी मूल पहचान स्वदेशी है, जिसे बनाये रखना जरूरी है। यह स्वदेशी मेला इस उद्देश्य को पूरा कर रहा है। हम जिस गांव, प्रदेश एवं देश में रहते हैं, वहां के परिवेश को स्थापित करने का स्थायी समाधान यह मेला है।
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola