शाहरुख की ब्रांड वैल्यू खतरे में आर्यन ड्रग्स केस के बाद BYJU’S ने रोके शाहरुख खान के ऐड, :विवादों के बाद आमिर, सलमान और ऐश्वर्या राय के ऐड पर भी लग चुकी है विवादों से विज्ञापन पर रोक

0
Screenshot_20211009-180302

शाहरुख की ब्रांड वैल्यू खतरे में आर्यन ड्रग्स केस के बाद BYJU’S ने रोके शाहरुख खान के ऐड, :विवादों के बाद आमिर, सलमान और ऐश्वर्या राय के ऐड पर भी लग चुकी है विवादों से विज्ञापन पर रोक

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 अक्टूबर 2021

मुंबई । आर्यन खान के ड्रग केस में फंसने के बाद शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू खतरे में आ गई है। ड्रग केस में बादशाह के बेटे की गिरफ्तारी के बाद लर्निंग एप बायजू (BYJU’S) के एड-टेक चीफ ने शाहरुख के सभी ऐड पर रोक लगा दी है। शाहरुख खान साल 2017 में इस ऐप के ब्रांड ऐंबैस्डर बने थे जिसके लिए सालाना उन्हें 3-4 करोड़ रुपए फीस मिलती थी, हालांकि विवाद से घिरने के बाद अब शाहरुख के ऐड टीवी पर नजर नहीं आएंगे। शाहरुख से पहले भी विवादों के कारण कई बॉलीवुड सेलेब्स के ऐड्स पर बैन लगाया जा चुके हैं। आइए जानते हैं वो एड और उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी कौन सी हैं

तनिष्क ऐड भी रहा विवादों में …..

साल 2020 में जूलरी ब्रांड तनिष्क का ऐड उस समय विवादों से घिर गया था जब ऐड में हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू के रूप में दिखाया गया था। ऐड सामने आते ही लोगों ने इसे लव जिहाद से जोड़ते हुए मेकर्स पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने माफी मांगते हुए ऐड को हटा दिया था।

ऐश्वर्या राय बच्चन (कल्याण जूलरी ऐड) बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं जब उनका कल्याण जूलरी का एक प्रिंट ऐड जारी हुआ। जूलरी और डिजाइनर कपड़े पहने हुए एक्ट्रेस ने ऐड के लिए पोज किया था, लेकिन हर किसी का ध्यान उनके पीछे छाता पकड़े हुए बच्चे पर था। कम उम्र का सांवला बच्चा रानी की तरह बैठी ऐश्वर्या की सेवा कर रहा था, जो नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स वालों से देखा ना गया । NCPC ने इस ऐड को तुरंत हटाने की मांग की थी जिसके बाद इसे हटवा दिया गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *