कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान को हिंदू समाज चुपचाप नहीं सहेगा- बड़े आंदोलन की चेतावनी : संत रामबालक दास जी पाटेश्वरधाम
कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान को हिंदू समाज चुपचाप नहीं सहेगा, बड़े आंदोलन की चेतावनी : संत रामबालक दास जी पाटेश्वरधाम
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 अक्टूबर2021
पटेश्वर धाम । छत्तीसगढ़ प्रदेश में इसके लिए प्रबल आंदोलन किया जाएगा पाटेश्वर सेवा संस्थान के संचालक एवं छत्तीसगढ के प्रमुख संत रामबालक दास जी ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कहीं ज्ञात हो कि कवर्धा जैसे धर्मनगरी में विधर्मी लोगों ने हमारे हिंदुत्व के प्रतीक भगवा ध्वज को निकाल कर फेंक दिया साथ ही प्रशासन के लोग चुपचाप देखते रहे
छत्तीसगढ़ सरकार होश में आए भगवा ध्वज को उसी स्तंभ पर सम्मान पूर्वक स्थापित करें और हमारे नवरात्रि और धार्मिक कार्यक्रमों पर किसी प्रकार का आघात कोई ना कर सके इसे सुनिश्चित करें । अन्यथा प्रदेश स्तर बहुत बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी ।