छत्तीसगढ़ में पानी बैंक की शुरुवात : शासन किसानों को दे रहा बेहतर मदद – बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक छत्तीसगढ़

0

छत्तीसगढ़ में पानी बैंक की शुरुवात : शासन किसानों को दे रहा बेहतर मदद – बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक छत्तीसगढ़

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 सितंबर 2021

रायपुर । अब छत्तीसढ़ में किसानों द्वारा पानी बैंक की शुरूआत की गई है, राजनांद के गाँव बदगई में ग्रामीणों द्वारा ऐसा ही पानी बैंक का निर्माण किया गया है. प्रशासन द्वारा भी कोई 16.5 लाख देकर सरार में एक किलोमीटर के दायरे में तीन चेकडेम बनवा दिए हैं, मनरेगा से भी रूपए दस लाख खर्च कर गहरीकरण करवाया गया है। जल संकट के चलते पानी की हर बूंद की कीमत समझने वाले बदगई के लोग अब पूरे साल पानी बैंक का उपयोग न केवल उपयोग करते हैं बल्कि साफ-सफाई, देख-रेख व चौकीदारी भी करते
है।

सरार व चेकडेम की साल में दो बार सफाई कराई जाती है. ग्राम समिति ने ग्रामीणों की अलग-अलग जिम्मेदारी तय कर दी है। कलेक्टर ने भी इस पहल पर ग्रामीणों का प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग देने का वायदा किया है।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अपैक्स बैंक के अध्यक्ष एवं सहकारी क्षेत्र के वरिष्ठ सदशय बैजनाथ चदाकर ने राज्य के क्षेत्र में कम वर्षा होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की सहकारी समितियां तालाब निर्माणों से इस कमी को दूर करेंगे, उन्होंने कहा राज्य सूखा ग्रस्त घोषित होने की स्थिति पर यह तालाब बैंक मिल का पत्थर साबित होगा ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *