डॉक्टर वैशाली सुपुत्री डॉ नलिनी एस एन मढ़रिया ने नीट पीजी 2021 आल इंडिया में 60 वे रैंक के साथ हुई सफल : परिजनों में हर्ष व्याप्त

242
Screenshot_20210930-143152-1

होनहार डॉक्टर वैशाली सुपुत्री डॉ नलिनी एस एन मढ़रिया ने नीट पीजी 2021 आल इंडिया में 60 वें रैंक के साथ हुई सफल : परिजनों में हर्ष व्याप्त

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 सितंबर 2021

रायपुर। के होनहार छात्रा डॉ वैशाली मढ़रिया को नीट पी जी 2021 आल इंडिया में 60 वें रैंक प्राप्त हुआ है । उनकी सफलता पर परिवार सहित मित्रों व परिजनों में बधाई प्रेषित किये हैं।

Rank60All India Rank
Topper in Chhattisgarh

ज्ञात हो कि डॉ. वैशाली मढ़रिया
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस, सेवाग्राम वर्धा में एम बी बी एस अध्ययन के दौरान प्रथम वर्ष 6 मैडल & 1 ट्रॉफी,द्वितीय वर्ष 5 मैडल & 1 ट्रॉफी,तृतीय वर्ष 3 मैडल एवम
चतुर्थ वर्ष में 11 मैडल & 2 ट्रॉफी सहित कुल 25 मैडल & 4 ट्रॉफी एवं 8 कॉलेज अवार्ड प्राप्त किये हैं । वही
बेस्ट स्टुडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड 2019 बॉस्केटबॉल (स्कूल में जिलास्तरीय खिलाड़ी एवं कॉलेज में बेस्ट प्लेयर ऑफ बॉस्केटबॉल) विजेता रही है । वैशाली को संगीत, कविता लेखन एवं फोटोग्राफी में भी विशेष रुचि है । डॉ वैशाली के पिता अंचल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. एस. एन. मदरिया एम.एस., एम.सी.एच. (न्यूरोसर्जरी, मुंबई)
वरिष्ठ न्यूरोसर्जन, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल है ।

माता जी डॉ. नलिनी मढ़रिया एम. डी. डी.एन.बी. (गोल्ड मेडलिस्ट)स्त्री व प्रसूति रोग एवं टेस्ट ट्यूब बेबी विशेषज्ञ
संचालिका आशीर्वाद हॉस्पिटल इक्सी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर
डंगनिया रायपुर (छ.ग.) हैं । बहन वरेण्या मदरिया (B.A. LLB 2nd Sem) व भाई वैभव मढ़रिया (7th कांगेर वैली एकेडमी, रायपुर ) में अध्ययन रत हैं ।होनहार वैशाली की दादी श्रीमती दामिन मढ़रिया (गृहिणी) दादा स्व. श्री टी. एच. मढ़रिया (सेवानिवृत्त, भिलाई इस्पात संयंत्र ) है ।डॉ एल सी मड़रिया अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ संचालन आशीर्वाद नेत्र हॉस्पिटल बिलासपुर वैशाली के बड़े पापा हैं । उनका ननिहाल जांजगीर में श्रीमती शांति कश्यप (सेवानिवृत्त प्रोफेसर)अधिवक्ता, एम.ए. (हिन्दी व अंग्रेजी), एल.एल.बी.
श्री एन. पी. कश्यप वरिष्ठ अधिवक्ता, जांजगीर हैं ।
उनमें इस सफलता पर सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं के साथ बधाई दिये हैं ।

About The Author

242 thoughts on “डॉक्टर वैशाली सुपुत्री डॉ नलिनी एस एन मढ़रिया ने नीट पीजी 2021 आल इंडिया में 60 वे रैंक के साथ हुई सफल : परिजनों में हर्ष व्याप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed