दिव्यांग केंद्र में बच्ची से रेप: नशे में धुत दो कर्मचारियों ने कई बच्चों के कपड़े फाड़े, नग्न मूक-बधिर बच्चे भागते रहे – अधीक्षक निलंबित, जिला समन्वयक को नोटिस
दिव्यांग केंद्र में बच्ची से रेप: नशे में धुत दो कर्मचारियों ने कई बच्चों के कपड़े फाड़े, नग्न मूक-बधिर बच्चे भागते रहे – अधीक्षक निलंबित, जिला समन्वयक को नोटिस
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 सितंबर 2021
दिव्यांग केंद्र में बच्चियों से दरिंदगी: रोज शराब पीकर आते थे कर्मचारी, पता होने पर भी अफसरों ने कुछ नहीं किया, सरकारी नियम भी दरकिनार; BJP की कमेटी जांच करेगी । समन्वयक विनोद पैंकरा कहते हैं कि वह 22 सितंबर को रायपुर प्रशिक्षण में थे। जो आरोप लगे हैं, वैसा कुछ नहीं है। जांच में सब सामने आ जाएगा।
छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित समर्थ दिव्यांग केंद्र में मूक-बधिर बच्चियों से दरिंदगी के बाद चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। केंद्र में सरकारी नियम ही ताक पर थे। छात्र-छात्राओं को एक ही कैंपस में रखा जाता था और रात में महिला के नाम पर बच्चियों के लिए सिर्फ एक स्वीपर होती। पड़ताल में पता चला कि आरोपी कर्मचारी अक्सर ही शराब पीकर आते थे। अफसरों को भी इसका पता था, पर शिकायत के बावजूद उन्होंने कार्रवाई नहीं की। अब कह रहे हैं कि जांच में सब पता चल जाएगा।
करीब 10 माह पहले लोदाम से समर्थ दिव्यांग केंद्र को जिला मुख्यालय के पास शिफ्ट किया गया था। आरोपी दोनों कर्मचारी चौकीदार नरेंद्र भगत और केयर टेकर राजेश राम काफी समय से यहां काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चौकीदार नरेंद्र तो आए दिन शराब पीकर ही हॉस्टल में घुसता था। केंद्र में पदस्थ कर्मचारी बताते हैं कि विभाग के अफसरों को कई बार चौकीदार के शराब पीकर हॉस्टल आने की शिकायत मौखिक रूप से की गई थी। उसे हटाने की मांग भी हुई, पर अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। दिव्यांग केंद्र में बच्ची से रेप: जशपुर में नशे में धुत दो कर्मचारियों ने कई बच्चों के कपड़े फाड़े, नग्न मूक-बधिर बच्चे जान बचाने भागते रहे; अधीक्षक निलंबित, जिला समन्वयक को नोटिस दिया गया है ।
चंचला पटेल, बसंत विश्नोई ,अनीता बघेल सहित राष्ट्रीय विकलांग परिषद व अनेक संगठनों के सदस्ययों ने सख्त कार्यवाही की मांग की है ।
<