राहत भरी खबर,,,, अब सड़को का होगा निर्माण : 480 करोड़ रुपए कर्ज लेकर बनाई जाएंगी 11 सड़कें- छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के जरिए सड़कों के वर्क आर्डर शीघ्र

0

राहत भरी खबर,,,,सड़को का होगा निर्माण : 480 करोड़ रुपए कर्ज लेकर बनाई जाएंगी 11 सड़कें- छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के जरिए सड़कों के वर्क आर्डर शीघ्र

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 सितंबर 2021

बिलासपुर । शहर में 11 सड़कों के अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी इनमें शामिल है। छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के जरिए कर्ज से बनने वाली सड़कों के वर्क आर्डर जल्द जारी होंगे। इसके लिए जिले को 480 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। जिले में 11 सड़कों का टेंडर पहले ही हो चुका है सिर्फ वर्क आर्डर जारी होना बाकी हैं। राज्य सरकार के पास फंड की कमीं होने से अब कर्ज लेकर सड़कें बनाई जा रही हैं। इसके लिए राज्य स्तर पर बैंकों से कोटेशन मंगाए गए थे।

सबसे कम ब्याज देने वाले बैंक को फाइनल करने के बाद अब इन सड़कों के वर्क आर्डर भी जल्द जारी होंगे। पिछले साल इन सड़कों की सूची बनाकर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। राशि स्वीकृत होने के बाद ही सड़कों का वर्क आर्डर जारी करने को कहा गया। शहर में 11 सड़कों के अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी इनमें शामिल है। इसी तरह इन सड़कों के टेंडर पहले ही हो चुके हैं

डिवीजन दो की 9 सड़कें शामिल हैं। शहर में बनेंगी यह सड़कें सत्यम चौक से अग्रसेन चौक तक यहां 79 लाख 23 हजार रुपए खर्च कर सड़क बनाई जा रही है। इसका कारण नाली निर्माण बताया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान नाली नही बनाई गई

थी। राजस्व मंडल कार्यालय से गणेश चौक तक यहां 79 लाख 23 हजार रुपए की राशि से सड़क बनाई जा रही है। ढाई साल पूर्व यहां सड़क बनाई जा चुकी है।

कर्ज लेकर बनाई जाने वाली सड़कें सड़क का नाम, उसलापुर दैजा खपरी-बीजा-करगी मोछ मेड़पार रुपए लाख में 771.06 1020.00 3620.00

निर्माण उन्नयन व नवीनीकरण उन्नयन व नवीनीकरण उन्नयन व नवीनीकरण तखतपुर, करनकापा, सिलतरा, 2528.28 चौड़ीकरण व डामरीकरण बिलासपुर घुटकू पहुंच मार्ग, 305.42 उन्नयन व डामरीकरण खेरी से पिपरहट्टा भरनी मेनरोड़ से परसदा भरनी से श्मशान घाट लिम्हा से फूलतराई मार्ग 519.94 नवीनीकरण

224.15 13.77 468.38 नवीनीकरण निर्माण निर्माण

सत्यम चौक से अग्रसेन चौक फोरलेन, 79.23, नाली निर्माण

राजस्व मंडल कार्यालय से गणेश चौक तक, 40.34, नाली निर्माण

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *