हरिहर ऑक्सीजन परीक्षेत्र में रविंद्र सिंह सदस्य योग आयोग सहित अतिथियों ने रोपण किए देव पौधे ,छायादार व फलदार पौधे

0

हरिहर ऑक्सीजन परीक्षेत्र में रविंद्र सिंह सदस्य योग आयोग सहित अतिथियों ने रोपण किए देव पौधे ,छायादार व फलदार पौधे

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 सितंबर 2021

बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परी क्षेत्र में विशेष पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया गया है । इसी कड़ी में प्रति रविवार पौधारोपण महोत्सव में संरक्षण एवं संवर्धन संकल्प के साथ आओ पेड़ लगाए हम अभियान के अंतर्गत हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परी क्षेत्रअरपा साईड में शिक्षक दिवस के पावन अवसर 5 सितंबर 2021 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रविंद्र सिंह सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन के आतिथ्य में
परिक्षेत्र में श्रमदान के साथ नए जोन में रोपण किया गया ।
इस अवसर पर रविंद्र सिंह विक्रम सिंह ,
,अरुणा व्यास सहित रविंद्र सिंह के अनेक कार्यकर्ता युवा साथी अतिथियों ने देव पौधे बेल ,बरगद -पीपल -आंवला सहित फलदार व छायादार पौधों का रोपण किये । हरिहर ऑक्सीजोन परीक्षेत्र को रवींद्र सिंह ने अवलोकन करते हुए हरिहर ऑक्सीजोन को एक बेहतर उद्यान के साथ अंचल वासियों के लिएअरपा के तट पिकनिक स्पॉट के रूप में सुसज्जित कर विकसित करने की बात कही। जो बिलासपुर वालों के लिए एक अच्छा उद्यान बन सकता है ।
उक्क्त अवसर पर भुवन वर्मा सयोंजक, आर के तावडकर, रामेश्वर सोनी, कमल कश्यप ,डॉ शंकर यादव, ताराचंद साहू ,
किशोर दुबे,मोहित श्रीवास,प्रिय दुबे, लक्मन चंदानी ,भूषण यादव, आर पोर्तेय , रंगिया प्रधान, अरुणा व्यास, दुजराम पौधा प्रेमी , सहित हरिहर परिक्षेत्र के व गायत्री परिवार के सदशय के सदशयगन विशेष रूप से उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी में सुरक्षा घेरे के साथ विगत दो वर्ष में अब तक पांच अलग-अलग सेक्टरों के साथ 431 देव पौधे, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया है । जिसमें हास्य योग केंद्र उद्यान ,शिवाजी वाटिका, गायत्री उद्यान, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका ,करम बगीचा उरांव समाज है। प्रत्येक रविवार को सेवाभावी कार्यकर्ताओं महिला व पुरुषों द्वारा वाटिका एवं उद्यान में पौधारोपण ,खरपतवार व जल सेवा का कार्य किया जाता है।


उक्त जानकारी
भुवन वर्मा- संयोजक 9827124304….
डॉ शंकर यादव – सह सयोजक
9827994647….
एवम समस्त सदशय
हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने दी ।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *