कुर्मी महाधिवेशन कूर्मि क्षत्रीय चेतना मंच का महाकुम्भ 9 नवम्बर से रतनपुर में

1397
IMG-20191108-WA0007

भुवन वर्मा, बिलासपुर 8 नवंबर 2019

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रीय चेतना मंच के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है, इस अवसर पर मां महामाया नगरी रतनपुर में 10 से 12 नवम्बर तक कूर्मि महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 9 नवम्बर कलश यात्रा से होगी।
आयोजन की जानकारी देते हुए शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान प्रांताध्यक्ष डॉ निर्मल नायक कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मी गहवई एवं सत्येंद्र कौशिक,नंदनी पाटनवार ने बताया कि, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह एवं कुर्मी महा अधिवेशन के इस आयोजन में समाज की उपलब्धियां विकास हेतु योजनाएं एवं कुरीतियों का त्याग विषय पर वैज्ञानिक सोच के साथ गंभीर चितन होगा, कूर्मि विचार मंथन के साथ समाज के प्रतिभाओं एवं जन प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जाना है। इसके अलावा कृषि में विश्ोष योगदान देने वाले समाज के महिला पुरुष को कृषि रत्न‘, कृषि भूषण एवं कूर्मि शिखर सम्मान से नवाजा जाएगा।
इस आयोजन के जरिये कूर्मि समाज में लक्ष्य आधारित गतिविधियों का सूत्रपात किया जा रहा है, जिसमे पदाधिकारियों की क्षमता वर्धन कार्यशाला, फ्लैगशिप आधारित कार्यक्रम के तहत इंजीनियर, चिकित्सक, शिक्षक, वकील, अधिकारियों की सामाजिक भागीदारी व सामाजिक ब्रिज कार्यक्रम का आयोजन, सामाजिक व्यवहार परिवर्तन जैसे विषय शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मा .रमेश बैस द्वारा कुर्मि चेतना मंच पर डाक टिकट जारी करेंगे। आयोजन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के ऊपर रणनीति तैयार की जाएगी।
ये होंगे अतिथि,,,,,
पटेल जयंती एवं कूर्मि महाधिवेशन प्रतिदिन दो सत्र में आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में त्रिपुरा के राजयपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,महाधिवक्ता हाईकोर्ट सतीश चंद्र वर्मा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक नेता प्रति अलग-अलग सत्र के अतिथि बनेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नंदिनी पाटनवार सीधेस्वर पाटनवार भी मौजूद रहें ।

About The Author

1,397 thoughts on “कुर्मी महाधिवेशन कूर्मि क्षत्रीय चेतना मंच का महाकुम्भ 9 नवम्बर से रतनपुर में

  1. Казино — место для увлекательных РёРіСЂ.: balloon game – balloon казино официальный сайт

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *