नसीरुद्दीन शाह की नसीहत: तालिबान की जीत का जश्न मना रहे भारतीय मुस्लिमों से कहा- खुद से पूछो कि अपने मजहब में सुधार चाहिए या वहशिपन – अंतः अब विचार में परिवर्तन होने लगे उन खास शांतिदूत लोगो में जिन्हें कभी भारत मे डर लगता था

0
Screenshot_20210901-210433

नसीरुद्दीन शाह की नसीहत: तालिबान की जीत का जश्न मना रहे भारतीय मुस्लिमों से कहा- खुद से पूछो कि अपने मजहब में सुधार चाहिए या वहशिपन – अंतः अब विचार में परिवर्तन होने लगे उन खास शांतिदूत लोगो में जिन्हें कभी भारत मे डर लगता था

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 सितंबर 2021

मुम्बई । मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है, हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से हमेशा मुख्तलिफ (अलग) रहा है। और खुदा वो वक़्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें। नसीरुद्दीन शाह, एक्टर

अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान का समर्थन करने वाले भारतीय मुस्लिमों पर निशाना साधा हैं। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने हिंदुस्तानी इस्लाम और दुनिया के बाकी हिस्सों के

इस्लाम के बीच फर्क बताया है।

शाह ने सवाल पूछा है कि तालिबान की पैरवी करने वाले भारतीय मुस्लिम अपने मजहब में सुधार चाहते हैं या पिछली सदियों जैसे वहशीपन के साथ जीना चाहते हैं? शाह ने कहा, ‘हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से हमेशा मुख्तलिफ (अलग) रहा है, और खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें।’

खालिस उर्दू में रिकॉर्ड किया है वीडियो उर्दू में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो क्लिप में शाह ने कहा है, ‘हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है, लेकिन भारतीय मुसलमानों के एक तबके का इस बर्बरता को लेकर जश्न मानना भी कम खतरनाक नहीं है।’

मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है उन्होंने आगे कहा, ‘हर भारतीय मुसलमान को खुद से पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में रिफॉर्म (सुधार), जिद्दत पसंदी (आधुनिकता, नवीनता) चाहिए या वे पिछली सदियों के जैसा वहशीपन चाहते हैं। मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब ने एक अरसा पहले कहा था, मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता अनौपचारिक है। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है।’

अंतः अब विचार में परिवर्तन होने लगे उन खास शांतिदूत लोगो मे जिन्हें कभी भारत मे डर लगता था,,।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *