अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय परिवार ने सम्मानित किया जीजीयू के कुलपति प्रो आलोक चक्रवाल का : पंडित सुंदरलाल शर्मा, शहीद नंद कुमार पटेल ,सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति रहे उपस्थित

0

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय परिवार ने सम्मानित किया जीजीयू के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल का : पंडित सुंदरलाल शर्मा, शहीद नंद कुमार पटेल ,सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति रहे उपस्थित

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जुलाई 2021

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के बिलासा सभागार में आज गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के नवनियुक्त माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक चक्रवाल जी एवं उनकी सहधर्मिणी पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर श्रीमती निलंबरी दवे के स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्वागत समारोह में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के कुलपति प्रोफ़ेसर बी जी सिंह, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रोफ़ेसर ललित पटेरिया डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रोफेसर आर पी दुबे जी मंचासीन अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ की धरती पर विश्वविद्यालयों के संगम से छात्र कल्याण एवं शिक्षा जगत में गुणवत्ता लाने के प्रयास के संदर्भ में बातें कही ।
प्रोफेसर चक्रवाल ने स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए नई शिक्षा नीति के अनुसार सब के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही।
पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के कुलपति प्रोफ़ेसर बी जी सिंह ने नई शिक्षा नीति के अनुसार विश्वविद्यालय के प्रकारों से उत्पन्न बाधाएं समाप्त कर शिक्षा के लिए राज्य में उपलब्ध संसाधनों का लाभ हर छात्र तक पहुंच सके ऐसा प्रयास करने के संदर्भ में बातें कहीं


नवनिर्मित विश्वविद्यालय शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर ललित पटेरिया ने नवनिर्मित विश्वविद्यालय हेतु राज्य के लिए अन्य विश्वविद्यालयों से पूर्ण सहयोग की याचना की
डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आर पी दुबे ने कोरोना काल के पश्चात विश्वविद्यालय में पुनः समस्त कुलपतियों द्वारा एकत्रित होकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ में अपनी प्रशंसा व्यक्त की
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग की प्राध्यापिका डॉ लतिका भाटिया द्वारा लिखित टेक्स्ट बुक ऑफ इम्यूनोलॉजी का मंचस्थ अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में विश्व विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सौमित्र तिवारी जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ सुमोना भट्टाचार्य के द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया
उक्त स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पांडे वित्त अधिकारी श्री ए कूजूर सहायक कुल सचिव श्रीमती नेहा यादव विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के समस्त शिक्षक गण तथा विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *