अटल विश्वविद्यालय यूटीडी के रासेयो इकाई द्वारा बाघों के संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता

0

अटल विश्वविद्यालय यूटीडी के रासेयो इकाई द्वारा बाघों के संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता

विश्व टाइगर दिवस पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय युटीडी के रासेयो ईकाई द्वारा बाघों को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश के साथ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 34 लोगों ने भाग लिया जिसमें संस्कृति गुप्ता प्रथम, दृष्टि धामीचा द्वितीय उम्मे कुसलम तृतीय, खुशी वलेचा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।


प्रोफेसर सौमित्र तिवारी ने कहा कि टाइगर संरक्षण के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए इस दिवस को को मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को बधाई दीl विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री गौरव साहू ने बताया की पूरे विश्व में 3900 टाइगर कुल बचे है, जिनमें से 2967 टाइगर भारत में है। इनके बचाव, प्राकृतिक संरक्षण को देखते हुआ विश्व में टाइगर दिवस मनाया जा रहा है।

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने बताया कि 2018 की बाघ गणना के बाद भारत में बाघों की संख्या पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है, इसे हमें प्राकृतिक संतुलन हेतु बनाए रखना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक सूरत सिंह राजपूत उज्जवल सिंह शिवम प्रियांशु मिश्रा एवं अंशिका जोशी का योगदान रहा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *