हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में श्रावण मास पौधारोपण महोत्सव अभियान : संरक्षण एवं संवर्धन संकल्प के साथ आओ पेड़ लगाए हम प्रारंभ

0

हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में श्रावण मास पौधारोपण महोत्सव अभियान: संरक्षण एवं संवर्धन संकल्प के साथ आओ पेड़ लगाए हम प्रारम्भ

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जुलाई 2021

बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परी क्षेत्र का सावन मास में प्रत्येक रविवार को विशेष पौधारोपण अभियान आज से प्रारंभ किया गया है । श्रावण मास पौधारोपण महोत्सव संरक्षण एवं संवर्धन संकल्प के साथ आओ पेड़ लगाए हम अभियान के अंतर्गत हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परी क्षेत्र में आज 25 जुलाई को अध्यक्ष आई एम ए डॉ अभिजीत रायजादा ,डॉ भावना रायजादा ,माता जी एवं सुपुत्र के साथ सपरिवार पहुंचकर देव पौधे बरगद -पीपल -आंवला का रोपण किए हैं । साथ ही प्रवीण झा संचालक फील ग्रुप बिलासपुर राजेंद्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, प्रवीण पांडे पत्रकार सीपत, डॉक्टर एलसी मड़रिया, गोविंदराम मिरी, कमल कश्यप पिता गोरेलाल माता श्रीमती विद्या कश्यप के साथ देव पौधे का रोपण किए उक्क्त अवसर पर भुवन वर्मा सयोंजक, डॉ शंकर यादव, ताराचंद साहू श्री राम यादव , लक्मन चंदानी ,कमलेश साहू , परिक्षेत्र के अनेक सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे ।


ज्ञात हो कि हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी में सुरक्षा घेरे के साथ विगत दो वर्ष में अब तक पांच अलग-अलग सेक्टरों के साथ 421 देव पौधे, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया है । जिसमें हास्य योग केंद्र उद्यान ,शिवाजी वाटिका, गायत्री माता उद्यान, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका ,करम बगीचा उरांव समाज है। प्रत्येक रविवार को सेवाभावी कार्यकर्ताओं महिला व पुरुषों द्वारा वाटिका एवं उद्यान में पौधारोपण ,खरपतवार व जल सेवा का कार्य किया जाता है।

उक्क्त जानकारी भुवन वर्मा संयोजक
हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी बिलासपुर 9827124304 ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *