रायपुर- बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में रिस्टोरिंग रुरल ईकोसिस्टम विषय पर आयोजित हुआ बेविनार व्याख्यान

0

रायपुर- बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में रिस्टोरिंग रुरल ईकोसिस्टम विषय पर आयोजित हुआ बेविनार व्याख्यान

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जुलाई 2021

रायपुर/बिलासपुर । 21जुलाई 2021 को छत्तीसगढ़ भूगोल परिषद, भूगोल विभाग दुर्गा महाविद्यालय रायपुर और सी एम डी महाविद्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में रिस्टोरिंग रुरल ईकोसिस्टम विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता डॉ डब्ल्यू जी प्रसन्ना आप चेयरमैन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद एवं द्वितीय वक्ता डॉ एस के मेहरोत्रा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान एवं पर्यावरण विज्ञान, ईलाहाबाद विश्वविद्यालय, रहे ।इस परिषद के मुख्य संरक्षक डॉ एच एस गुप्ता प्राध्यापक एवं भूतपूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल अध्ययन शाला पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एवं वर्तमान अध्यक्ष डॉ टी एल वर्मा एवं सचिव एवं संयोजक डॉ पूर्णिमा शुक्ला ,सह संयोजक डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर और संरक्षक मधु कामरा ,प्राचार्य दुर्गा महाविद्यालय रायपुर,तथा डॉ संजय सिंग प्राचार्य सी एम डी महाविद्यालय बिलासपुर है। कार्यक्रम में प्रोफेसर एचएस गुप्ता प्रोफ़ेसर वर्मा प्रोफेसर एसके शुक्ला वीके गुप्ता डॉक्टर मधु कमरा डॉक्टर संजय सिंह एसएस शुक्ला जी एमडी महाविद्यालय बिलासपुर शासी निकाय के चेयरमैन पंडित संजय दुबे भूगोल विभाग डॉक्टर पी एल चंद्राकर जुड़े रहे । वेबीनार का संचालन संयोजक डॉ पूर्णिमा शुक्ला विभाग अध्यक्ष भूगोल दुर्गा महाविद्यालय रायपुर उक्त तिथि पर यह वेबिनार का आयोजन किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के पारिस्थितिक तंत्र के पुनर्बहाली पर विचार मंथन किया ।
उक्क्त जानकारी डॉ पूर्णिमा शुक्ला
विभागाध्यक्ष भूगोल दुर्गा महाविद्यालय रायपुर छ.ग.ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *