राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभु अग्रवाल ने किया कमाल स्पेशल ओलंपिक भारत गुजरात द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान
राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभु अग्रवाल ने किया कमाल स्पेशल ओलंपिक भारत गुजरात द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जुलाई 2021
रायगढ़ । होनहार विभु अग्रवाल शहर के प्रतिष्ठित परिवार
प्रवीण अग्रवाल एवं श्रीमती शालिनी अग्रवाल के सुपुत्र हैं, जिन्होंने इस स्पेशल ओलंपिक भारत गुजरात द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में (16-21) आयु वर्ग M8 डिवीजन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उनको इस उपलब्धि से माता-पिता शहर एवं राज्य गौरवान्वित है।
स्पेशल ओलंपिक भारत प्रतियोगिता में “INTECTUALLY DISABLED” खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
विभु पिछले 2 साल से द शटलर्स अकादमी में अभ्यासरत है, जहां उनको प्रशिक्षण देने के लिए कोच को खास तकनीक अपनानी पड़ी और अन्य खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ उन्हें घुलने मिलने प्रोत्साहित भी किया ताकि उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो जिसका फल उन्हें मिला।
विभु अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और छोटे भाई जीवनशु अग्रवाल को दिया जो उनको हमेशा अच्छा करने प्रोत्साहित करते रहते हैं।
साथ ही बैडमिंटन खेल को सीखने के लिए द शटलर्स अकादमी के अपने कोच सौरभ पंडा एवं हितेश वर्मा को कृतधनता ज्ञापित करते हैं।
उन्होंने डॉ श्री प्रमोद तिवारी एवं अविचुअल शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है जो छत्तीसगढ़ के स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर हैं।
माता-पिता – हम विभु की इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और कामना करते हैं कि विभु आगे भी अच्छा करता रहे।
हितेश वर्मा कोच द शटलर्स अकादमी – शुरू में जब विभु हमसे जुड़ने के लिए अपनी माता जी के साथ आया था तो हम यह सोच रहे थे कि इस बच्चे को लिया जाए या नहीं क्योंकि ऐसे स्पेशल बच्चे को हमने पहले कभी प्रशिक्षित नहीं किया था। फिर अकादमी के मुख्य कोच सौरभ पंडा से चर्चा के पश्चात निर्णय लिया गया कि हम इसे खास तरीके से प्रशिक्षित करेंगे और धीरे-धीरे हमें आशानुरूप सफलता भी मिलने लगी। इस विशेष उपलब्धि से मैं गदगद हूं।
अकादमी के मुख्य कोच सौरभ पंडा ने बताया कि अगर विभु अपने इस प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखे तो बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
विभु की इस उपलब्धि में द शटलर्स अकादमी से सुरेश अग्रवाल,जयप्रकाश अग्रवाल, उपेंद्र सिंह गौतम, सुरेश गुप्ता, प्रदीप गर्ग, विनोद अग्रवाल, राजेश बेरीवाल, राजीव शाह, दिबेश सोलंकी, राजेंद्र तिवारी, अरुणा चौहान, विकास अग्रवाल, अपूर्व जैन एवं साथी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
चंचला पटेल और रवि जैन वृंदावन दास ने भी शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना कीये l
About The Author




Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.