कलापरम्परा शिल्प एम्पोरियम भिलाई का पहला प्रोडक्ट “राजगीत” अरपा पैरी के धार,,,,को राज्य के विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत को सप्रेम भेंट : अध्यक्ष डॉ.डी पी देशमुख द्वारा
कलापरम्परा शिल्प एम्पोरियम भिलाई का पहला प्रोडक्ट “राजगीत” अरपा पैरी के धार,,,,को राज्य के विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत को सप्रेम भेंट : अध्यक्ष डॉ.डी पी देशमुख द्वारा
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जुलाई 2021
रायपुर । राज्य के शिल्पकलाओं के उन्नयन एवम काष्ठ शिल्पकला के माध्यम से हुनरमंद शिल्पकारों की कला को व्यावसायिक रूप प्रदान कर उन्हें रोजगार प्रदान करने का अभिनव प्रयास,भिलाई की संस्था कलापरम्परा शिल्प एम्पोरियम द्वारा किया जा रहा है।
शिल्प एम्पोरियम के निदेशक एवम कलापरम्परा के संपादक डॉ.डी पी देशमुख ने बताया कि काष्ठ शिल्प से जुड़े कलाकार जो कला के माध्यम से अपना आय बढ़ाना चाहते हैं,उन्हें संस्था द्वारा प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैय्या कराया जा रहा है।
संस्था की प्रबंध निदेशक नीता देशमुख ने जानकारी दी कि रायपुर सहित राज्य के अन्य शहरों में सड़क के किनारे लकड़ी द्वारा निर्मित चाबी रिंग बेच कर शिल्पकार दिलहरण सिन्हा अपनी पत्नी कलिंदरी के साथ अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे,कलापरम्परा संस्था ने श्री सिन्हा को भिलाई स्थित शिल्प एम्पोरियम में उचित प्रशिक्षण देकर राज्य के राज गीत,अरपा पैरी के धार,,,,,राष्ट्रगान,राष्ट्रगीत,भारत का संविधान के साथ-साथ काष्ठशिल्प के नानाविध सामग्रियों के निर्माण किये है। उचित मार्गदर्शन एवम प्रशिक्षण के फलस्वरूप यही कलाकार बढ़ा कार्य करने में समर्थ हुए,फलस्वरूप डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा द्वारा रचित प्रदेश का “राजगीत” अरपा पैरी के धार,,,एवम कई महत्वपूर्ण काष्ठशिल्प का निर्माण कर रहे है,इस कार्य मे उन्हें प्रोत्साहित करने का जिम्मा कलापरम्परा संस्थान ने लिया है।
About The Author




Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.