1 नवम्बर को राज्योत्सव पर छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश, भूपेश सरकार का अधिसूचना जारी

भुवन वर्मा, बिलासपुर 31 अक्टूबर 2019
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने राज्योत्सव के मौके पर 1 नवंबर को प्रदेश के स्कूल कॉलेज व सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। पहले ये अवकाश सिर्फ राजधानी रायपुर के लिए था, लेकिन अब भूपेश सरकार ने पूरे प्रदेश भर के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

1 नवम्बर सन 2000 को मध्यप्रदेश से अलग छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी, राज्य स्थापना दिवस पर हर साल राज्योत्सव का आयोजन किया जाता है, इस साल राज्योत्सव का मुख्य कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित है, जहां लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन काँग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
About The Author
