जियो का धमाका ऑफर, टेलीकॉम सेक्टर हिला, बस एक छोटा रिचार्ज साल भर मौज ही मौज
भुवन वर्मा, बिलासपुर 29 अक्टूबर 2019
दिल्ली/Jio कंपनी टेलीकॉम जगत में कदम रखते ही एयरटेल,आइडिया जैसी नामी कंपनी की नींव हिला दी थी और अभी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को सस्ते ऑफर्स के साथ ही हमेशा से बेहतरीन ऑफर्स उपलब्ध कराती है। साथ ही समय-समय पर ग्राहकों डिस्काउंट और कैशबैक वाले ऑफर्स भी उपलब्ध कराती आई है. वही इस बार जियो ने ग्राहकों के लिए दमदार ऑफर पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को 199 रुपए में 365 दिनों के लिए सब कुछ मुफ्त दिया जा रहा है. जियो के इस ऑफर ने टेलीकॉम जगत को हिला डाला है.
बतादें जियो ने ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट ऐप पेटीएम् से साझेदारी कर ऑफर पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को 1,500 रुपए का कैशबैक पेटीएम् कैशबैक वाउचर के रूप में दिया जा रहा है. इसके लिए ग्राहकों को अपना जियो नम्बर पेटीएम् वॉलेट से रिचार्ज करना होगा. जिसमें नए जियो रिचार्ज पर 100 रुपए का अतिरिक्त पेटीएम् कैशबैक वाउचर भी दिया जाएगा.
ऐसे मिलेगा 199 रुपए में 365 दिनों वाला ऑफर
सबसे पहले जियो के 365 दिनों वाले ऑफर के बारे में जान लें, जियो के इस ऑफर की कीमत रुपए 1,699 है जिसमें मुफ्त वॉयस कॉलिंग, 547.5 जीबी मुफ्त डेटा और रोजाना के 100 मुफ्त एसएमएस दिए जा रहे हैं. इसके अलावा जियो की प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहे हैं. जियो और पेटीएम् कैशबैक ऑफर के तहत, इस ऑफर को रिचार्ज कराने पर आपको 1,500 रुपए पेटीएम् कैशबैक वाउचर के रूप में मिल जाएंगे. जिसके बाद आपको यह प्लान 199 रुपए में पड़ेगा. जिसमें 365 दिनों के लिए सभी सेवाएं मुफ्त मिलेंगी.
इसके अलावा अगर आप नया जियो रिचार्ज करते हैं तो आपको 100 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक पेटीएम् वॉलेट में दिया जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप अगले जियो रिचार्ज या फिर शोपिंग के लिए कर सकते हैं. जियो का यह ऑफर नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
About The Author


keep them away from direct sunlight.You should only buy levitra low price recommended if you’re over 70 years old?
If you are pregnant, nausea may occur between 2 and 8 weeks after conception.
I love how you addressed this issue. Very insightful!
Great post! I’m looking forward to reading more of your work.
This is a topic I’ve been curious about. Thanks for the detailed information.