युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि पर रामावैली कालोनी ने विवेकानंद गार्डन में अर्पित की श्रद्धांजली
युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि पर रामावैली कालोनी ने विवेकानंद गार्डन में अर्पित की श्रद्धांजली
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 जुलाई 2021
बिलासपुर । रविवार को रामावैली सेवा समिति के द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि पर रामावैली कालोनी विवेकानंद गार्डन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें रामावैली सेवा समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता के साथ समिति के सभी पदाधिकारी,अमित कौशिक,ओमप्रकाश गुप्ता,देवोपम चतुर्वेदी ,रमेश तिवारी जी, पंकज सिंह ,श्रीमती आरती गुप्ता ,श्रीमती जया ठाकुर,श्रीमती सविता अग्रवाल ,श्रीमती प्रतिमा तिवारी, , आरजू गुप्ता ,ओम गुप्ता ,सहज पाल,अरनव यादव ,आरव ग्वालानी, सूर्या मेहता,सोर्य अग्रवाल ,मनन बाधवानी,आदित्य अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,संविद राव , कान्हा अग्रवाल मोजूद रहे उक्क्त जानकारी
शरद कुमार गुप्ता
अध्यक्ष -रामावैली सेवा समिति ने दी ।