प्रतिदिन कम से कम एक मरीज का फ्री में इलाज का लें संकल्प – डां प्रवीण तोगड़िया : अंतर्राष्ट्रीय कूर्मि डांक्टर्स वर्चुअल मीट 2021 का सफल आयोजन डांक्टर्स डे पर, डॉक्टर एल सी मढ़रिया के स्वागत भाषण से हुआ मीट प्रारंभ

0

प्रतिदिन कम से कम एक मरीज का फ्री में इलाज का लें संकल्प – डां प्रवीण तोगड़िया : अंतर्राष्ट्रीय कूर्मि डांक्टर्स वर्चुअल मीट 2021 का सफल आयोजन डांक्टर्स डे पर, डॉक्टर एल सी मढ़रिया के स्वागत भाषण से हुआ मीट प्रारंभ

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 जुलाई 2021

रायपुर । कूर्मि समाज द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कूर्मि डॉक्टर्स वर्चुअल मीट 2021 (international Kurmi Doctors Virtual Meet 2021) दिनांक 1 जुलाई 2021 के दौरान चिकित्सकों ने किए अनुभव सांझा*

कूर्मि समाज द्वारा सामाजिक सरोकार व नवाचार गतिविधियों के क्रम में डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय कूर्मि डॉक्टर्स वर्चुअल मीट 2021 का आयोजन किया गया ; जिसका मुख्य उद्देश्य चिकित्सकीय पारस्परिक सहयोग व आपसी सामंजस्य स्थापित करने हेतु कूर्मि समाज द्वारा प्रथम आयोजन रहा। यह कार्यक्रम समाज के त्वरित विकास में एक नया आयाम गढ़ेगा।

    अंतर्राष्ट्रीय कूर्मि डांक्टर्स वर्चुअल मीट 2021 का आयोजन डांक्टर्स डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में *डां प्रवीण तोगड़िया जी* (अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद) के मुख्य आतिथ्य व आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक चंद्राकर जी के विशिष्ट आतिथ्य एवं पर छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ निर्मल नायक अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एल. सी. मढ़रिया द्वारा किया गया। डॉ मढ़रिया द्वारा कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए चिकित्सकों से समाज विकास हेतु अपना योगदान देने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में आयोजन की जरुरत और सरोकार के संदर्भ में छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश महासचिव कूर्मि *डा. जीतेन्द्र सिंगरौल ने कहा कि कूर्मि समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सर्वहित में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उघोग और कृषि जैसे अतिमहत्वपूर्ण विषयों पर लगातार वेबिनार किया जा रहा है; जिसमें संपूर्ण भारत से लोग जुड़ रहे हैं। डा. सिंगरौल ने अंतर्राष्ट्रीय कूर्मि डांक्टर्स वर्चुअल मीट के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताए कि कोरोना काल में एकांतिक रहते हुए भी सब एक दूसरे से तकनीक के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से ज्ञान का आदान-प्रदान कर समाज को द्रुत गति से आगे ले जा सकते है।
इस अवसर पर कूर्मि समाज के समस्त पैथी *(एलोपैथी, दंत चिकित्सा, आयुवेर्दिक, होमियोपैथी, यूनानी, नेचरोपैथी, फिजियोथेरेपी व पशु चिकित्सक)* का *कूर्मि चेतना दर्पण* (कूर्मि समाज के चिकित्सकों की डायरेक्टरी) का डिजिटल विमोचन किया गया; जिसका मुख्य उद्देश्य चिकित्सकीय पारस्परिक सहयोग व आपसी सामंजस्य स्थापित करने हेतु कूर्मि समाज द्वारा प्रथम प्रयास है। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना विचार व्यक्त करते हुए *डां तोगड़िया* ने डाक्टरों से आव्हान किया कि प्रतिदिन कम से कम एक मरीज का इलाज फ्री में करने का संकल्प लें .कार्यक्रम में देश- विदेश के मूर्धन्य चिकित्सकों ने भाग लिया व वर्तमान कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही साथ देश. समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने सामयिक चर्चा की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष  एल पी पटेल . राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व आईएएस माननीय व्ही एस निरंजन . राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर .मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डाॅ रामकुमार सिरमौर .दिल्लीवार कुर्मी समाज समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डाॅ राजेन्द्र हरमुख .बैसवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय पूरन सिंह बैस .चंद्राकर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय अश्वनी चंद्राकर .चंद्रा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय रामरतन चंद्रा. राजवाड़े कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय भोजराम राजवाड़े  व अन्य समाज प्रमुखों सहित जिलाध्यक्ष कूर्मि क्षत्रिय समाज बलौदाबाजार-भाटापारा टेसूलाल धुरंधर ने भाग लिया। इस अंतर्राष्ट्रीय कूर्मि डांक्टर्स वर्चुअल मीट में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यत आन्ध्रप्रदेश, आसाम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराट्र, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश पश्चिम बंगाल, अमेरिका बांगलादेश, नयाजेरिया तथा आस्ट्रेलिया के कुल 181 कि उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने प्रचार-प्रसार करने में छत्तीसगढ़ कूर्मि चेतना मंच के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व संस्थापक द्वय डॉ हेमंत कौशिक व सिद्धेश्वर पाटनवार, बी. आर. कौशिक ,कूर्मि लॉ. डॉ. (श्रीमती) कमल वर्मा (पूर्व राज्य IMA प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़), कूर्मि डॉ. एल. सी. मढ़रिया, (नेत्र विशेषज्ञ), कूर्मि डॉ. बी. पी. चंद्रा (शिशु रोग विशेषज्ञ), कूर्मि डॉ. शिल्प वर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ) कूर्मि डॉ. सुधांशु सिंगरौल (निश्चेतक विशेषज्ञ), कूर्मि डॉ. श्रीकांत कौशिक (नेत्र विशेषज्ञ), कूर्मि डॉ. यशवंत कश्यप( कैंसर रोग विशेषज्ञ),कूर्मि डॉ. सिद्धार्थ पाटनवार (छाती रोग विशेषज्ञ) , कूर्मि डॉ. निशांत कौशिक (आयुर्वेद विशेषज्ञ) , कूर्मि डॉ. पीयूषकान्त पाटनवार (आयुर्वेद विशेषज्ञ) , कूर्मि डॉ. अंजली वर्मा (होमियोपैथी चिकित्सक), कूर्मि डॉ. नवनीत कौशिक (होमियोपैथी चिकित्सक) के साथ प्रदेश सचिव विश्वनाथ कश्यप ने विशेष भूमिका का निर्वाह किए। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग व समाधान के लिए इंजीनियर सुरेश कौशिक , अनिल चंद्राकर, आनंद सिंह चंदेल, मिथिलेश सिंगरौल का सहयोग का रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन चमन लाल चंद्राकर, डॉ सीमा चंद्राकर एवं सुश्री पूजा बंशोर के द्वारा तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर ने राष्ट्रीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में 4जुलाई को सुबह 10से 11बजे के बीच शामिल होकर वृक्षारोपण का आव्हान किया तथा कार्यक्रम के आयोजन की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए सबने सफलता के लिए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी ..

कूर्मि इंजीनियर सुरेश कौशिक
प्रदेश संयुक्त सचिव,
छत्तीसगढ़ कूर्मि -क्षत्रिय चेतना मंच, बिलासपुर।
मोबाईल 9589033432
ईमेल :- [email protected]
Official Facebook Group-
https://www.facebook.com/kurmi.chetna01
Website. www.kurmichetnamanch.com

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *