डॉक्टर ओम मखीजा बने जिलाध्यक्ष : प्रधानमंत्री कल्याणकारी जागरूकता अभियान के
डॉक्टर ओम मखीजा बने जिलाध्यक्ष : प्रधानमंत्री कल्याणकारी जागरूकता अभियान के
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जून 2021
बिलासपुर । डॉक्टर ओम मखीजा को प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने व प्रांत महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल की अनुशंसा से इस अभियान के लिए विभिन्न नियुक्तियां की गई है।
इसमें नगर के माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के डायरेक्टर डॉ ओम माखीजा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है । प्रधानमंत्री द्वारा लोगों की सहायता और भलाई के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व उन को जागरूक करने इस अभियान का गठन किया गया है । डॉक्टर मखीजा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना स्वच्छ भारत मिशन आयुष्मान भारत योजना मुद्रा योजना आदि लोगों की भलाई के लिए लागू किया गया है ताकि लोगों को दैनिक जीवन में लाभ मिले लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इस योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते वह इस जागरूकता अभियान के माध्यम से इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे और जन-जन को इसकी जानकारी देंगे ।