डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका हरीहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र में : सांसद सरोज पांडे के मुख्य आतिथ्य में रोपित किए गए 51 पौधे

0
Screenshot_20210623-151925

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका हरीहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र में : सांसद सरोज पांडे के मुख्य आतिथ्य में रोपित किए गए 51 पौधे

वृक्ष योद्धा सम्मान 2021 से दूजराज पौधा प्रेमी, भुवन वर्मा संयोजक हरीयर अक्सीजन को किया गया सम्मानित

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 जून 2021

बिलासपुर। हरीहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी बिलासपुर में आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां हरि हर परीक्षेत्र में मुखर्जी वाटिका का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरोज पांडे सांसद राज्यसभा के कर कमलों से वृक्षारोपण के साथ प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम में जिला भाजपा महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा के अनेक पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर अपनी सहभागिता दर्ज किये । कार्यक्रम को रजनीश सिंह विधायक बेलतला पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली रामदेव कुमावत अध्यक्ष जिला भाजपा लखन साहू किशोर राय घनश्याम कौशिक ने कार्यक्रममें अपना उध्बोधन दिए । हरि हरि क्षेत्र के संयोजक भुवन वर्मा ने अब तक कि क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धि पर जानकारी दी।

पिछले तीन साल में हरिहर ऑक्सीजोन में लगभग 5 सौ पौधे रोपित किए जा चुके हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुश्री सरोज पांडे ने अपने उद्बोधन में कही कि यहां आकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई अरपा के तट पर मुझे आँवला पौधा रोपण का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ । परिक्षेत्र हरीयर ऑक्सीजन वृक्षारोपण के नाम से जाना जाता है जिनका उद्देश्य क्षेत्र में ऑक्सीजन क्षेत्र के रूप में विशेष रूप से पेड़ तैयार करना और आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुंदर वाटिका के रूप में स्थापित कर सराहनीय कार्य टीम के सदशयों द्वारा किया गया है ।

जो यहाँ हरियाली के साथ ऑक्सीजोन वाटिका के रूप में यह विकसित होगा । उक्त अवसर पर सरोज पांडे सांसद , रजनीश सिंहविधायक ,पुन्नूलाल मोहले विधायक, लखन लाल साहू पूर्व सांसद ,किशोर राय पूर्व महापौर ,अमरजीत दुआ घनश्याम कौशिक किशोर दुबे ,लक्मन चंदानी,दुजराम पौधा प्रेमी सहित अंचल के अनेक गणमान्य नागरिक एवं जिला भाजपा के पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित थे
उक्त अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में 51 पौधों का रोपण किया गया साथ ही वृक्ष योद्धा सम्मान 2021 से दूजराज पौधा प्रेमी, भुवन वर्मा संयोजक हरीयर अक्सीजन को सम्मानित किया गया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed