गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के हाउसकीपिंग सफाई कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं : ठेका कंपनी के मनमानी से परेशान कर्मचारिगण,प्रशासन साधा मौन

0

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के हाउसकीपिंग सफाई कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं : ठेका कंपनी के मनमानी से परेशान कर्मचारिगण,प्रशासन साधा मौन

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जून 2021

बिलासपुर । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई कर्मियों को अन्तः शनिवार को भी वेतन नहीं मिला । अवकाश के नाम पर अधिकारी घरों में ही पिकनिक का आनंद लेते रहे है । इधर कर्मचारियों का गुस्सा और बढ़ गया उनका कहना है कि मामले में प्रबंधन द्वारा साजिश की जा रही है । वेतन के दिलासा देकर सुरक्षा गार्डों का पर बैरक छोड़ने का भी दबाव बनाया जा रहा है । शनिवार को अवकाश के बाद कर्मचारी को उम्मीद था प्रबंधन द्वारा उन्हें 3 महीनों का पिछला वेतन मिल जाएगा । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ आइडियाज इन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा भी संपर्क नहीं किया गया । कर्मचारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी साजिश के तहत पल्ला झाड़ रहे हैं । उनमें वेतन देने की मंशा कतई नहीं दिख रही है । जिस कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है, अब उससे किस आधार पर वसूली
करेगी । विश्वविद्यालय में भी मिलीभगत के खेल जोरों पर है । गरीब सफाई कर्मचारियों पर आर्थिक संकट गम्भीरता किसी मे नही है । प्रबंधन ने कंपनी पर जिम्मेदारी थोप दिया है और अपना पल्ला झाड़ ली है । वहीं कंपनी के साझेदारों पर कानूनी कार्रवाई भी चल रही है । अधिकारी सुरक्षा गार्डों पर भी का दबाव बना रहे हैं । इससे प्रबंधन का सोच स्पष्ट हो रहा है कि बिना वेतन के कर्मचारियों को बाहर कर दिया जाए । दूसरी कंपनी को ठेका देखकर गरीबों के गाड़ी मेहनत की कमाई को देने से मुकर रही है । इधर कर्मचारियों का कहना है जब तक 3 महीने के वेतन नहीं मिल जाता है । सोमवार 21 जून को भी आंदोलन जारी रहेगा । सोमवार को उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *