किसानों के लिए इस दीपावली पर दुब्बर में दु आषाढ़ : बेमौसम बारिश की मार और अब छत्तीसगढ़ सरकार आगे किसानों का ऋण माफ नही करेगी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 22 अक्टूबर 2019
धमतरी/अब छत्तीसगढ़ सरकार किसानों का कर्ज माफ नही करेगी।छत्तीसगढ़ के आबकारी और धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने किसान कर्ज माफी को लेकर ये बड़ा बयान दिया है ।धमतरी प्रवास के दौरान सवाल का जवाब देते हुए लखमा ने साफ-साफ कहा कि अब छत्तीसगढ़ में किसानों का कोई कर्ज सरकार माफ नही करेगी। ये खबर किसानों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है, क्योंकि कर्ज माफी के वायदे के कारण ही कांग्रेस सत्ता में आई थी। कर्ज माफी से उत्साहित किसानों ने बेफिक्र होकर इस साल भी बड़े पैमाने पर कर्ज लिया है, लेकिन मंत्री कवासी का बयान बेशक किसानों के लिए निराशा जनक ही कहा जायेगा। अब इस बयान पर सियासत भी गरमाना तय है, वैसे लखमा ने ये भी कहा कि धान का समर्थन मूल्य 25 सौ ही रहेगा।