कोविड वैक्सीन के बारे में अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें-आईजी डांगी

0

कोविड वैक्सीन के बारे में अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें: आईजी डांगी

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 जून 2021

बिलासपुर । कोविड-19 पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी एसपी को चिट्ठी लिखकर कही है । कोरोना वैक्सीन के बारे में भ्रम पैदा करने वाले मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करके अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने भेजे पत्र में कहा है कि देखने में आ रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर, तो कुछ लोग भामले की गंभीरता को न समझते हुए कोविड-19 वैक्सीन के बारे में बेबुनियाद मैसेज सोशल मीडिया में भ्रम व अफवाह फैलाने के लिए वायरल कर रहे हैं। यह न केवल मानवता के खिलाफ है बल्कि एक अपराध भी है।

उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। आईजी के अनुसार ऐसी कार्रवाई न केवल मैसेज बनाने वाले के खिलाफ होगी बल्कि मैसेज को लोगों में वायरल करने वालों के खिलाफ भी राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के साथ महामारी अधिनियम के तहत भी की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अफवाह फैलाने वाले मैसेज को दूसरे लोगों को बिल्कुल भी फॉरवर्ड न करने, ऐसे भ्रम से दूर रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन सुरक्षित है और अपना नंबर आने से स्वयं के साथ-साथ परिवारजनों को वैक्सीन जरूर लगवाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *