वर्चुअल क्रिकेट प्रतियोगिता में 4th स्थान पर रही हमर छत्तीसगढ़ की टीम

1


वर्चुअल क्रिकेट प्रतियोगिता में 4th स्थान पर रही हमर छत्तीसगढ़ की टीम

भुवन वर्मा बिलासपुर 8 जून 2021

छत्तीसगढ़ दुर्ग: स्पेशल ओलंपिक्स भारत के तत्वावधान में नेशनल लेवल वर्चुअल क्रिकेट प्रतियोगिता2021 का आयोजन किया जा रहा है जिसमे लगभग 19 राज्यों की टीम भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम ने 1228 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर अपना नाम लिखवाया। बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया।
इस प्रतियोगिता के 4 स्किल ये हैं- 1. Wall toss catch

  • जिसमे खिलाड़ी को दीवाल से 2 मीटर दूर खड़े होके 30सेकंड तक बॉल को दीवाल में मार कर कैच लेना होगा।
  1. Hitting Target –
    इसमे 5मीटर दूर विकेट्स रहेंगे और खिलाड़ी को 5 मौके देंगे कि वो विकेट्स को सीधा थ्रो करे।
  2. Tapping the ball
  • इसमे खिलाड़ी को बैट के ऊपर बॉल को ऊपर उछालते रहना है 1 मिनट तक।
    d. Running between the wicket- खिलाड़ी को 14 मीटर की दूरी वाले पिच पर लगातार4 रन लेने होंगे, जितना कम समय लेंगे उतना ज्यादा स्कोर हासिल कर पाएंगे। इस प्रकार सभी खिलाड़ियों के स्कोर को टोटल कर टीम का स्कोर बना।
    इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम में 8 खिलाड़ियों ने अपना जोहर दिखाया – गिरीश राव(दुर्ग), नजम अहमद(दुर्ग), रायगढ़ आशा द होद के विशेष बच्चे आर्यन और भास्कर, चंचला पटेल के मार्गदर्शन में, परमेन्द्र साहू(बालोद), अम्बर बागे(रायपुर), सत्यांशु (धमतरी), निशान्त(बिलासपुर) एवं टीम के कोच श्री आशीष जैसवाल(बालोद)चयनित किये गये थे।
    SOB छत्तीसगढ़ के एरिया डायरेक्ट डॉ. प्रमोद तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन किया , अभी और 4 राज्यों की टीम का प्रदर्शन बाकी है, सभी टीमो के प्रदर्शन होने के बाद top 4 टीमो के बीच लीग खेला जाएगा। तब जेक विनर टीम घोषित किये जायेंगे। । रवि जैन (NYC मेम्बर)ने टीम को बधाई दी व पालको को भी बधाई दिया कि उनके अथक प्रयास से हमारी टीम अच्छी प्रदर्शन कर पाई। हमारे वालंटियर्स ने भी भरपूर सहयोग इस प्रतियोगिता के लिए एथलीटों को ट्रेन करने में किया जिसमें कोच आशीष जैसवाल जी, चंचला पटेल जी, ममता ठाकुर, पुरुषोत्तम केंवट, रचना मिश्रा, रितु ठाकुर, मौसमी ठाकुर, दीपशिखा डोलस, युपेन्द्र कस्तूरे, जितंजय, लाडली खिलाड़ी ,पूजा एवं टीम ने मेम्बरों ने अपना सहयोग दिए।
  • चंचला पटेल रायगढ़ की रिपोर्ट….

About The Author

1 thought on “वर्चुअल क्रिकेट प्रतियोगिता में 4th स्थान पर रही हमर छत्तीसगढ़ की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *