दिव्यांग साथियों के लिए : समाज कल्याण द्वारा वैक्सीनेशन की विशेष केम्प

1
IMG-20210522-WA0046

दिव्यांग साथियों के लिए : समाज कल्याण द्वारा वैक्सीनेशन की विशेष केम्प

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 मई 2021

चंचला पटेल प्रतिनिधि की रिपोर्ट

भिलाई – दिव्यांग संघ के लिये समाज कल्याण द्वारा सुपेला नेहरू भवन में कल वैक्सीनेशन कराया जायेगा जिसमें भिलाई निवासी समस्त दिव्यांगजनों को सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक वैक्सीनेशन की हेतु विशेष सुविधा दी जा रही है। सक्षम जन फाउंडेशन के प्रमोद जैन ने सभी दिव्यांगजनों को रजिस्ट्रेशन करने के लिये आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर 8305901009 पर व्हाट्सप्प कर अपना स्थान सुनिश्चित करने की अपील की है। यह सुविधा सुचारू ढंग से किया गया है ताकि किसी को लाईन में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार करना ना पड़े। दिव्यांग साथियों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो और सभी को सुविधाजनक वैक्सीन लग सके।

About The Author

1 thought on “दिव्यांग साथियों के लिए : समाज कल्याण द्वारा वैक्सीनेशन की विशेष केम्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *