राजीव गांधी के पुण्यतिथि 21 मई : मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे किसान न्याय योजना किस्त अंतरित

0

राजीव गांधी के पुण्यतिथि 21 मई : मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे किसान न्याय योजना किस्त अंतरित

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 मई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त के रूप में प्रदेश के 22 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपये की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के करीब 72 हजार पशुपालकों को गोबर खरीदी के एवज में 07 करोड़ 17 लाख रूपये तथा गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 3.6 करोड़ रूपये की राशि ऑनलाइन अंतरित की जायेगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सांसद श्रीमति सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रीमण्डल के सदस्यों के साथ कल दोपहर बारह बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, इसके पश्चात् प्रदेश के 22 लाख किसानों को कृषि आदान सहायता राशि की प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपये कृषकों के खातों में तथा गोधन न्याय योजना के तहत 15 मार्च से 15 मई तक पशुपालकों से गोबर खरीदी की राशि 07.17 करोड़ रूपये का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। इस कार्यक्रम में जिलों से सांसद , विधायक , अन्य जनप्रतिनिधि , किसान और पशुपालक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *