कुर्मी समाज द्वारा कोरोना जन-जागरूकता : वैक्सीनेशन हेतु अभियान रथ को ब्यापक जन समर्थन
कुर्मी समाज द्वारा कोरोना जन-जागरूकता : वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता अभियान रथ को ब्यापक जन समर्थन
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 मई 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा वैश्विक महामारी को लेकर एक वर्चुअल बैठक किया गया था, जिसमें समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर, समस्त राज्य प्रधान व केंद्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी इस बैठक में सम्मिलित थे |
इस वर्चुअल बैठक में सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना व वैक्सीन के प्रति डर को खत्म करने हेतु समाज द्वारा कोरोना जन-जागरूकता अभियान व टीकाकरण लगवाने हेतु प्रचार प्रसार रथ के माध्यम से करने का फैसला एकमत से लिया था, जिसे अर्जुनी, तिल्दा, बलौदाबाजार राज को आज केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर, केन्द्रीय उपाध्यक्ष भगवती सिरमौर, किसान नेता भरत वर्मा, राजप्रधान बलौदाबाजार बाजार नरेन्द्र कश्यप, राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा अर्जुनी राज, वेदप्रकाश वर्मा युवाध्यक्ष बलौदाबाजार राज व स्थानीय जन ने जागरूकता अभियान रथ को रवाना किया।
इस प्रचार प्रसार रथ को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सभी दस राज में चलाया जा रहा है।
इस प्रचार प्रसार रथ में ध्वनि विस्तारक यंत्र व पाम्पलेट के माध्यम की सहायता से लोगों को टीकाकरण व कोरोना के फैले भ्रम को दुर करने का प्रयास किया जाएगा
केंद्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिरमौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुर्मी समाज द्वारा भविष्य में भी ऐसे ही समाजसेवी एवं जनहित कार्य करते रहेंगे, इसकी मंगलकामना करता हूं |
केंद्रीय युवाध्यक्ष नूतन बंछोर ने समाज के युवाओं को अफवाहों से दुर रहते हुए संपूर्ण टीकाकरण करके छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ भारत को कोरोना मुक्त बनाने की अपील की |
इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष भगवती सिरमौर, भुनेश्वर वर्मा राजप्रधान अर्जुनी राज, नरेंद्र कश्यप राज प्रधान बलौदा बाजार, वेद प्रकाश वर्मा युवाध्यक्ष बलौदाबाजार , ओमकार वर्मा, भद्रसेन वर्मा, भरत वर्मा सहित समाज के मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा आदि उपस्थित थे।