प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लिये की राहत घोषणा : चक्रवाती ताउते तूफान से हुये नुकसान और तबाही पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लिये की राहत घोषणा : चक्रवाती ताउते तूफान से हुये नुकसान और तबाही पर
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 मई 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अहमदाबाद – गुजरात में चक्रवाती ताउते तूफान से हुये नुकसान और तबाही के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी भावनगर पहुंचे , जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने गुजरात और दीव के चक्रवात से हुये नुकसान का जायजा लेने के लिये प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के बाद बाद पीएम ने ताउते चक्रवात की वजह से हुये नुकसान और स्थिति के आकलन हेतु मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तत्काल राहत गतिविधियों के लिये एक हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का एलान किया है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने (पीएमओ) कहा है कि राज्य में नुकसान के आकलन के लिये केंद्र सरकार एक अंतर-मत्रीय दल को यहां तैनात करेगी। इसके अलावा पूरे देश में तूफान ताउते के चलते जान गंवाने वाले लोगों के उत्तराधिकारी को दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात में चक्रवाती तूफान के कारण तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गये हैं तथा कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा। इस दौरान हुई घटनाओं में कुछ लोगों के मौत होने की भी जानकारी मिली है।