कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह के बीच

0

कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह के बीच

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 मई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी कलेक्टरों को कोविशील्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज़ के मध्य 12 से 16 सप्ताह के अंतराल बाबत पत्र लिखा है। कोविशील्ड वैक्सीन की सेकंड डोज अब 12 से 16 सप्ताह के बीच यानि 3 से 4 महीने के दौरान ही लगेगी। स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल टेक्टनिकल एडवाइजरी ग्रुप आन इम्युनाईजेशन के कोविड वर्किंग ग्रुप तथा NEGVAC के अनुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज व द्वतीय डोज के मध्य 6-8 सप्ताह के अंतराल की अपेक्षा 12 से 16 सप्ताह के अंतराल में वैक्सीन के दूसरे डोज लगाने की अनुशंसा की गयी है। ऐसे में अब अब छत्तीसगढ़ में पहली डोज लगने के बाद 12 से 16 सप्ताह के बाद कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया जायेगा। वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर कोविन एप में बदलाव कर दिया गया है। हालांकि जो पहले से रजिस्टर कर चुके हैं , उनका रजिस्ट्रेशन रद्द तो नहीं किया गया है लेकिन उन्हें इस बात को लेकर जरूर जागरूक किया गया है कि वो दूसरा डोज 12 से 16 सप्ताह के बाद ही लें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में NEGVAC के अनुशंसा तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम डोज से 06 – 08 सप्ताह के अंतराल पश्चात द्वितीय डोज लगाया जाता है। National technical advisory group on immunization (NTAGI) के Covid Working Group तथा NEGVAC के अनुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज व द्वितीय डोज़ के मध्य 06 •08 सप्ताह के अंतराल की अपेक्षा 12-16 सप्ताह का अंतराल की अनुसंशा की गई है।कोविन एप में उक्त परिवर्तन अब लागू कर दिया गया है। द्वितीय डोज 84 दिवस से कम होने की स्थिति में ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन संभव नहीं होगा। पूर्व में बुक किया गया ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन निरस्त नहीं किया गया है , परन्तु ऐसे लाभार्थियों को 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पश्चात् द्वितीय डोज़ लगाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। प्रथम तथा द्वितीय डोज़ के मध्य 12 से 16 सप्ताह का अंतराल केवल कोविशील्ड के टीके हेतु लागू है। पत्र में कहा गया है कि कोवैक्सीन का टीका पूर्वानुसार निर्धारित अंतराल में टीकाकरण किया जावे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *