कोविड-19 के संदर्भ में जिज्ञासा एवं समाधान पर ऑनलाइन व्याख्यान : डा सी वी रमन विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित

0

कोविड-19 के संदर्भ में जिज्ञासा एवं समाधान पर ऑनलाइन व्याख्यान : डा सी वी रमन विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 मई 2021

कोटा / बिलासपुर । डा सी वी रमन विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने नवाचारी पहल करते हुए विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों के साथ समाज के अन्य लोगों के लिए कोविड-19 के संदर्भ में जिज्ञासा एवं समाधान पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया। कुलसचिव गौरव शुक्ला ने स्वागत उदबोधन करते हुए कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हर रोज नए प्रश्न लोगों के सामने आ रहे हैं। हमने यह एक प्रयास शुरू किया है कि लोगों को उचित जानकारी उपलब्ध करा सकें। व्याखान में आ रहे प्रश्नों का उत्तर वी केयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के निदेशक डॉ. विवेक पांडेय और ईशाना चाइल्ड केयर हासपिटल रायपुर की शिशु रोग विशेषतज्ञ डॉ. अल्का पांडेय ने दिया। जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए डॉ. विवेक पांडेय ने कहा कि अब कोरोना महामारी केवल मेडिकल क्षेत्र की समस्या नहीं रह गई हैं, बल्कि यह सोशल क्राइसिस में परिवर्तित हो गई है, इसलिए कोविड महामारी को मेडिकल प्रयासों के साथ ही सामाजिक सहभागिता से ही हराया जा सकता है। डॉ. पांडेय ने कोरोना संक्रमित उपचार एवं प्रोटोकॉल पर विस्तार से चर्चा करते हुए वेक्सीन संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब भी दिया! उन्होंने बताया कि कोविड ने सिखाया है कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए। खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। कोविड महामारी में अन्य संसाधन काम नहीं आए, सिर्फ मानव संसाधन ही सहयोगी रहा, इसलिए ध्यान रखें कि सामाजिक संबंध हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। व्याख्यान में उपस्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डा अल्का पांडे ने विशेष रूप से बच्चों तथा महिलाओ बंधित जिज्ञासाओं जैसे बच्च कोरोना सेबचाव व देखभाल तथा गर्भवती महिलाओं हेतु कोरोना से बचाव एवं सावधानी तथा कोरोना से बचाव एवं सावधानी पर विस्तृत चर्चा करते हुए
वेक्सीन पर आधारित विभिन्न जिज्ञासाओं पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि सभी उपलब्ध वेकसीन सुरक्षित है 18 वर्ष के ऊपर के आयु के लोगों को जो भी वेकसीन उपलब्ध हो तत्काल लगवाने भी कहा ! साथ ही किन किन लोगों को किस समय वेकसीन लगाया जाना चाहिए पर भी विस्तार से बताया। उन्होंने चिन्हित नया बिमारी ब्लैक फंगस पर भी विस्तार से चर्चा किया! डा विवेक पांडेय ने लोगों से वेकसीन लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करने की अपील कर कि इस महामारी को हम अपने नियंत्रित वयवहार से ही हरा है इसलिए कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप ही वयवहार करने की बात कही साथ ही उनहोंने आरटीपीसीआर टेस्ट, सिटी स्कैन टेस्ट, रेमेडेसिवर आदि के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए डाक्टर की सलाह पर ही ईलाज की बात कही। इस ऑनलाइन सत्र का संचालन शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डा शिवानी दिवान तिवारी ने किया। सहायक प्राध्यापक प्रभा जायसवाल ने आभार माना । इस महत्वपूर्ण व्याख्यान के आयोजन के लिए कुलपति प्रो आर पी दुबे ने अपनी शुभकामनायें प्रदान किया। इस कोविड-19 के संदर्भ में जिज्ञासा एवं समाधान पर ऑनलाइन व्याख्यान में कुल 875 प्रश्न प्राप्त हुए थे जिसमें सभी प्रमुख प्रश्नों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी प्रदान किया ! इस आनलाइन व्याख्यान मे विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण, शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं तथा उनके पालकों की भी उपस्थिति रही !

डा सी वी रमन विश्वविद्यालय उन्नत भारत अभियान ईकाई द्वारा गोद ग्रामों में मास्क सेनेटाइजर का वितरण एवं जागरूकता शिविर

डा सी वी रमन विश्वविद्यालय के उन्नत भारत अभियान ईकाई द्वारा गोद ग्रामों पंडाकापा, अमने, जोगीपुर, टांडा तथा पत्थरा में ग्रामीणों को मास्क सेनेटाइजर का वितरण किया गया, साथ ही विश्वविद्यालय ईकाई के नोडल अधिकारी डा अनुपम तिवारी दवारा ग्रामीणों को सेनेटाइजर तथा मास्क के उपयोग करने के विधी को बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए भी जागरूक किया जा रहा है! कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि विशविधालय दवारा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न स्लोगन तथा पोस्टर बैनर के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ! गोद ग्रामों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में डा अनुपम तिवारी, डा निकेत शुक्ल, विजय यादव, आलोक खत्री, विजेंद्र जायसवाल एवं उन्नत भारत अभियान एवं एन एस एस छात्र छात्राएं उपस्थित रहें!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *